बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत से पावर कपल्स हैं, जो देश में चर्चा का विषय बने रहते हैं। पर इन में से कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी चर्चा बाहर देशों में भी छाई रहती हैं। हाल ही में एशिया के चार सबसे अमीर सेलिब्रिटी की घोषणा की गई हैं। जिसमें हांगकांग के फेमस एक्टर टोनी लेउंग और कैरिना लाउ और साउथ कोरिया सुपरस्टार रेन और किम ताए-ही के नाम के साथ सिंगापुर के फैन वोंग और क्रिस्टोफर ली का नाम शमिल हैं।
लेकिन आप को जानकर हैरानी होगी एशिया के सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी शामिल हैं। लेकिन क्या आपको यह पता हैं कि, बॉलीवुड में ऐसे बहुत सारे सेलेब्स है, जिनका नाम पावर कपल्स के लिस्ट में शामिल है। अगर आपका जवाब नहीं मैं हैं तो आज हम इस आर्टिकल के जरिये बॉलीवुड के पावर कपल्स के बारें में आपको बताएगें।
1. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह। दोनों ही फिल्में करने के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। इन की कम्बाइन्ड कुल नेटवर्थ को देखा जाए तो, दोनों की मिलाकर कमाई करीब 445 करोड़ है।
2. शाहरुख खान-गौरी खान
इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान शाहरूख खान और गौरी खान। जहां शाहरूख फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों कमाते हैं तो वहीं गौरी खान खुद का डिजाइन स्टूडियो चलाती हैं। इसके साथ ही दोनों की एक प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ हैं, जिसके जरिये यह साल में करोड़ों रूपये की कमाई करते हैं। अगर दोनों की मिलाकर कमाई के आकड़ें देखें जाए तो इनकी कुल कम्बाइन्ड नेट वर्थ करीब 7304 करोड़ है।
3. अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार हैं जो साल में सिर्फ 4 से 5 फिल्में करते है। जिनसे वहीं करोड़ों की कमाई करते हैं। वहीं बात करें ट्विंकल खन्ना की तो वह एक सफल लेखिका हैं। दोनों प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं, जिनका नाम कैप ऑफ गुड फिल्म्स और मिस फनी बोन हैं। अग दोनों की कुल कम्बाइन्ड नेट वर्थ देखी जाए तो इनकी कमाई करीब 3195 करोड़ रुपए है।
4. आनंद आहूजा और सोनम कपूर
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) कपल आनंद आहूजा और सोनम कपूर। जहां सोनम कपूर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं तो वहीं आनंद एक शाही एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर है। साथ ही वह मल्टी-ब्रांड स्नीकर कंपनी ‘वेज-नॉनवेज के भी मालिक है। दोनों की कुल कम्बाइन्ड नेटवर्थ को मिला दी जाए तो इनकी कमाई करीब 4934 करोड़ है।
5. विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
इस लिस्ट में पांचवे नंबर और आखिर में जिसका नाम आता हैं, वह हैं इंडियन क्रिकेटर कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री अनुष्का शर्मा। विराट क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई करते हैं। जबकि अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं, जो अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रूपये चार्ज करती हैं। अनुष्का फिल्मों में कमाई करने के साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी बड़ी रकम लेती हैं। साथ ही वह कपड़ों के ब्रांड ‘NUSH’ की मालकिन हैं। विराट और अनुष्का की कुल कम्बाइन्ड नेटवर्थ करीब 1337 करोड़ है।