5. ‘द शाइनिंग’
द शाइनिंग हॉलीवुड की सबसे खतरनाक फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्म को आए हुए 42 साल बीत चुके हैं, लेकिन फिल्म को लेकर डर के दीवानों की दीवानगी अभी खत्म नहीं हुई है। फिल्म की स्टोरी में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। जो एक सुनसान होटल में रुकता है। सर्दी के रात में एक तरफ ये कड़कड़ाती हुई ठंड और दूसरी तरफ ये सुनसान और मनहूस होटल, जहां एक के बाद अजीब घटनाएं घटती हैं। परिवार का एक बेटा है, जो मानसिक रुप से बीमार है। उसे बीते हुए कल और आने वाले कल की अजीब घटनाएं दिखने लगती हैं। स्टेनली कुब्रिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जैक निकोलसन, शेली डुवैल, डैनी लॉयड, और स्कैटमैन क्रॉथर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें: किसी ने बदला नाम, तो कोई मुसलमान से बना हिंदू, करियर बनाने के लिए इस हद तक गिर गए ये 5 बॉलीवुड सुपरस्टार