3. आमिर खान – किरण राव
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और निर्माता किरण राव। इस पावर कपल ने 2005 में धूम धाम तरीके से शादी की थी लेकिन इतने सालों साथ रहने के बाद इन दोनों ने आखिरकार 16 साल बाद एक- दूसरे से 2021 में तलाक ले लिया था।