4. समांथा रुथ – नागा चैतन्या
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जिसका नाम हैं, वह हैं समांथा रुथ और नागा चैतन्या। साउथ इंडस्ट्री का ये सबसे चर्चित तलाक था, क्योंकि दोनों के रिश्ते में शादी के 4 साल बाद ही खटास आ गई थी। दोनों का तलाक साल 2021 में तलाक हो गया था। उस समय दोनों साउथ स्टार्स के तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।