लोगों की आम जिंदगी में अक्सर हमने आस – पास देखा हैं कि बच्चों की गलत आदतों के कारण माता – पिता को सबके सामने शर्मिदा होना पड़ता हैं। ऐसा ही बॉलीवुड (Bollywood) में भी देखा गया हैं, जहां पहले से ही उनके माता – पिता पर नेपोटिज्म जैसी समस्या का बोझ रहता हैं। उसके बावजूद उनके बच्चे ऐसे – ऐसे विवादों में फंस जाते हैं।
जिसकी वजह से इन स्टारकिड्स के पेरेंट्स को सब के आगे शर्मिदगी उठानी पड़ती हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये बॉलीवुड (Bollywood) के उन स्टारकिड्स के बारे में बता करेंगे जिनके कारनामों के कारण उनके माता – पिता को पब्लिक के आगे शर्मिदा होना पड़ा।
1. आर्यन खान
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान। सभी इस बात को बखूबी जानते हैं कि आर्यन ड्रग्स मामले में जेल तक की हवा खा चुके हैं। भले ही आज उन्हें इस केस में क्लीन चिट मिल चुकी हैं। लेकिन उनकी वजह से उनके पिता शाहरुख और मां गौरी खान को लोगों के बीच शर्मिदा होना पड़ा था। जिसकी वजह से शाहरुख की साफ – सुथरी छवि पर कभी ना निटने वाला एक काला धब्बा लग गया हैं।