3.सीजेन खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं सीजेन खान। ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासू के किरदार से घर – घर पहचान बनाने वाले सीजेन खान बेशक से आज के समय में टीवी इंडस्ट्री से गायब हो चुके हैं। लेकिन एक समय पर उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद किस्तानी टीवी शोज में भी काम किया था। उन्होंने पाकिस्तान में ‘पिया के घर जाना है’ और ‘सिलसिले चाहत के’ जैसे सीरियल्सों में काम किया था। लेकिन वह कभी बॉलीवुड (Bollywood) में दिखाई नहीं दिए हैं।