5. आर्य बब्बर
इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म ‘अब के बरस से’ की थी। जिसके बाद आर्य ने कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन उन्हें हिंदी इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। वहीं उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर पाकिस्तानी फिल्म ‘वीरसा’ में दिखाई दिए थे।