IPL 2026: आईपीएल 2026 ऑक्शन में इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों का बोल-बाला देखने को मिला. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसा पानी की तरह बहा दिया. दरअसल, CSK ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 28.4 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा. लिहाजा, दोनों युवा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. चलिए तो आगे ऐसे ही 7 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में सबसे ज्यादा फिस मिली…………
1. प्रशांत वीर (CSK)
यूपी टी20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तहलका मचाने वाले प्रशांत वीरा का आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में बेस प्राइस 30 लाख रूपये था. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की वजह से उनकी बोली में भारी उछाल आया. आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर को 14 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा लिया. सीएसके की ट्रायल के वक्त से ही प्रशांत पर पैनी निगाहें थी. जिस वजह से उनपर इतनी बड़ी बोली लगी.
2. कार्तिक शर्मा (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा के लिए 14 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर दिए. हालांकि कार्तिक के लिए हैदराबाद भी बढ़-चढ़ कर बोली लगा रही थी, लेकिन पर्स बैलेंस कम होने की वजह से SRH ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. अब प्रशांत और कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
3. आकिब दार (DC)
आकिब दार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.4 करोड़ में खरीदा. लेकिन उनका आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में बसे प्राइस 30 लाख रूपये था. हालांकि आकिब की डेथ ओवरों में स्विंग गेंदबाजी ने उनकी बोली बढ़ा दी. गौरतलब है कि आकिब दार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के 7 मैचों में 15 विकेट हासिल किए. इन आकंड़ों की बदौलत ही 29 साल के आकिब अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें मोटी रकम मिली है.
4. तेजस्वी सिंह (KKR)
तेजस्वी सिंह दहिया को पर कोलकाता ने मोटी बलाई लगाई. KKR ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा. हालांकि तेजस्वी के लिए मैदान में पहले मुंबई थी, फिर रेस में राजस्थान रॉयल्स भी आ गई. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली. बता दें कि तेजस्वी टी20 क्रिकेट में एक विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. उनका औसत 56.5 का है. दिल्ली प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ी ने सिर्फ 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. जबकि पूरे टूर्नामेंट में 190 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए थे.
5. मुकुल चौधरी (LSG)
मुकुल चौधरी को आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा. मुकुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है. वह तेज गति के साथ रन बनाने में कामयाब हैं. युवा खिलाड़ी ने 7 टी20 मैचों में 165.35 कि स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं ऑक्शन के वक्त भी उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 28 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 : पिछले साल 23.75 करोड़, अब 7 करोड़ में बिके वेंकटेश अय्यर, इस टीम ने खरीदा
IPL 2026: CSK से रिलीज होने के बाद मथीशा पथिराना की चमकी किस्मत, इस टीम ने 18 करोड़ में खरीदा
