South Industry

साउथ इंडस्ट्री (South Industry)की फिल्में ताबड़तोड़ एक के बाद एक सुपरहिट जा रही हैं। वहीं बात करें बॉलिवुड इंडस्ट्री फिल्मों की तो साउथ के फिल्मों के आगे बॉलिवुड फिल्मों का क्रेज फिका पड़ता जा रहा हैं। जहाँ साउथ इंडस्ट्री (South Industry)की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती जा रही हैं। वहीं बॉलिवुड सुपरहिट मूवीज की दौड़ में पीछे होता जा रहा हैं। ऐसे में साउथ की फिल्मों और सेलेब्स के बारे में तो फिर चर्चा करना और भी जरूरी हो जाता हैं। डब वर्जन की वजह से साउथ कि फिल्मों को और साउथ के एक्टर्स को सही मायनों में देखा जाए तो अब जा कर पहचान मिली हैं। साउथ की फिल्मों के क्रेज जिस तरह से कुछ ही समय में बढ़ा हैं और साथ ही साउथ के एक्टर्स की लोकप्रियता में उछाल आया हैं यह वाकई में काबिले तारीफ हैं। साउथ इंडस्ट्री (South Industry) की फिल्में पूरे भारत में करोड़ों का मुनाफा कमा रही हैं। लोगों के सिर से अभी हाल ही में रिलीज हुआ आरआर का खुमार उतरा ही नहीं था कि सिनेमाघरों में केजीएफ 2 ने दस्तक दें दी। एक के बाद एक साउथ की सुपरहिट होती फिल्में सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

हम बात करें साउथ इंडस्ट्री (South Industry)के एक्टर्स की तो साउथ के अभिनेताओं की फैन फोलोविंग में कुछ ही समय में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई हैं। साउथ के ऐसे कई अभिनेता हैं जो काफी फेमस हैं और किसी भी मायने में बॉलिवुड के अभिनेतओं से कम नहीं हैं। आज हम बात करेगें साउथ इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही अभिनेताओं के बारें में जो देते हैं बॉलिवुड के अभिनेताओं को टक्कर।

साउथ के यह हैं ऐसे एक्टर्स जो हैं काफी फेमस हैं

1. जोसफ विजय

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

साउथ इंडस्ट्री (South Industry)के अभिनेता जोसफ विजय उर्फ विजय उर्फ थलापति उर्फ किंग ऑफ़ कॉलीवुड जैसे नामों से जाने जाने वाले इस स्टार को हर कोई जानता हैं। अगर इस एक्टर के लिए लोगों की दिवानगी देखनी है तो इनका नाम ट्वीटर पर चेक करिए। यह हर रोज किसी न किसी कारण ट्वीटर पर ट्रेड करते रहते हैं। विजय को उनकी एक्शन फिल्मों की वजह से भी जाना जाता हैं। इन्होंने कई सुपरहिटों फिल्मों में काम किया हैं।

2. महेश बाबू

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

साउथ (South Industry)एक्टर महेश बाबू को कौन नहीं जानता। साउथ के जाने माने सुपरस्टार महेश बाबू पिछले दिनों मीडिया की खबरों का हिस्सा बने हुए थे। बॉलिवुड पर दिए अपने बयान की वजह से महेश बाबू लगातार ट्रेड कर रहे थे। वहीं बात करे महेश बाबू की फिल्मों की तो महेश बाबू ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों मे काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद महेश बाबू की मुख्य किरदार के रूप में ’राजा कुमारुडू’ से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की। महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सबसे मंहगे कलाकार हैं। लोग इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

3. अलु अर्जुन

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

साउथ इंडस्ट्री (South Industry)के सबसे स्टाइलिश अभिनेता अलु अर्जुन को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं हैं। अलु अर्जुन बेशक से एक भी बॉलिबवुड फिल्म नहीं की पिर भी इमका साउथ के साथ – साथ नार्थ में भी जबरदस्त क्रेज हैं। साउथ इंडस्ट्री में अलु अर्जुन की रोमांटिक हिरो के रूप में भी अलग पहचान हैं। अल्लु अर्जुन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत आर्या फिल्म से की थी। इस फिल्म के बाद अल्लु अर्जुन साउथ इंडस्ट्री का एक बड़ा सितारा बन गए। इसके बाद अल्लु अर्जुन ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

4. जूनियर एनटीआर

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

एनटी रामा राव जूनियर को जूनियर एन टी आर के नाम से साउथ इंटस्ट्री (South Industry)में जाना जाता है। जूनियर एनटीआर एक राजनेता परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जूनियर एनटीआर अपने करियर की शुरूआत एक चाइल्लड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। जूनियर एनटीआर की पहली फिल्म को ही बेस्ट नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था। अब तक जूनियर एनटीआर साउथ की सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।  जूनियर एन टी आर ने दमदार खिलाड़ी, यमाडोंगा, धामू, टेंपर जैसी कई फिल्में की हैं।

5. प्रभास

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

साउथ के सुपरस्टार प्रभास को हर इंसान जानता होगा। प्रभास ने साउथ की बहुत सी फिल्में मे काम किया हैं। पर बाहुबली के बाद प्रबृबास को जो फेस मिल हैं उसकी बराबरील कोई नहीं कर सकता। इस फिल्म से प्रभास की रातों रात फैन फोलोंइंग आसमान छूंने लगी। बाहुबली फिल्म करने से पहले से ही प्रभास के लाखों फैंस हैं। एक्टर की साउथ इंडस्ट्री (South Industry)में एक खास पहचान है। छत्रपति, मिर्ची, मुन्ना, चक्रम जैसी फिल्मों के इनके लोंग दिवाने हैं। खबरें है कि प्रभास जल्द ही बॉलिवुड की एक और फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई दे सकते हैं।

6. विजय देवेरकोंडा

South Industry के ऐसे 6 अभिनेता जो नहीं हैं, किसी भी मामले में बॉलिवुड के अभिनेताओं से कम

साउथ इंडस्ट्री (South Industry)के रोमांटिक हिरो के रूप में अपनी छवि बनाने वाले सुपरस्टार विजय देवेरकोंडा को तो सभी जानते होगें। साउथ इंडस्ट्री (South Industry)में अर्जुन रेड्डी फिल्म के अभिनेता विजय को उनकी इस फिल्म में किरदार के लिए खूब सराहा गया था। इसके बाद विजय देवरकोंडा ने गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड जैसी रोमांटिक फिल्में की। उनकी यह फिल्में सुपरहिट रही। इसके बाद देवरकोंडा ने कई फिल्में की। खबरें ऐसी भी की देवरकोंडा जल्द ही बॉलिवुड में भी नजर आ सकते हैं।