सिनेमाघरों में काफी समय से बॉलीवुड (Bollywood) फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों के साथ इंडियन सिनेमा पर इस का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा हैं। हालांकि बायकॉट ट्रेंड की वजह से बेशक से इन फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा हो लेकिन कहीं न कहीं यह फिल्में भी दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरी नहीं उतर पाई हैं। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं।
जिस के बाद उम्मीद की जा रही हैं कि अब रिलीज होने वाली फिल्में शायद चल जाए। खैर, आज हम इस आर्टिकल के जरिये उन फिल्मों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो सितंबर से लेकर दिसंबर तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
1. ‘विक्रम वेधा’
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिस बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म का नाम आता हैं, वह हैं ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’। इस फिल्म के जरिये काफी लंबे अरसे के बाद दोनों ही एक्टर्स बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन अपराधी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। तो वहीं सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।