बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। आमिर के फैंस के लिए यह फिल्म इस लिए भी खास हैं क्योंकि काफी लंबे अरसे के बाद आमिर खान (Aamir Khan) इस फिल्म के जरिये बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं।
जल्द ही यह फिल्म फैंस को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली हैं। लेकिन जैसे – जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही हैं। फैंस की एक्साइटमेंट समय के साथ बढ़ती जा रही हैं।
Aamir Khan की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

दरअसल अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की चर्चित फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को को दस्तक देने वाली हैं। जहां लोगों में फिल्म को देखने की बेहद उत्सुकता हैं। वहीं ऐसे काफी लोग हैं जो सिनेमाघरों में फिल्म देखना नहीं पसंद करते हैं। ऐसे में उन्हीं लोगों के लिए भी यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं होने वाली हैं। बता दें कि आमिर की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किए जाने की काफी समय से चर्चाएं हैं।
ओटीटी पर भी रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। लेकिन इसी बीच ऐसी खबर आई हैं, जिसे सुन कर आमिर खान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का हाल ही में खुलासा हुआ हैं।
हॉलीवुड रीमेक हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर थिएट्रिकल रिलीज के 6 महीने बाद यानी 11 जनवरी को सभी को देखने को मिलेगी। ऐसे में घर बैठे दर्शक भी बाद में फिल्म को देख सकते हैं। बहराल हम आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं। टॉम क्रूज की यह हॉलीवुड फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी।
आमिर खान के साथ करीना कपूर भी आएगी नजर

हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग फिल्म का रीमेक बनाने पर आमिर खान की जिम्मेदारी फिल्म के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती हैं। काफी लंबे अरसे के बाद इस फिल्म के साथ लौटने पर आमिर खान (Aamir Khan) से लोगों की उम्मीदें कई ज्यादा हैं। आमिर खान के अलावा ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िये :
Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आईपीएल के इस खास मौके पर किया जाएगा रिलीज|
ऑटो में जाकर अपनी फिल्म के पोस्टर चिपकाते थे Aamir Khan, लोगों से ऐसे करते थे फिल्म देखने की विनती|