फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan 7) इतिहास से लेकर अब तक का सबसे चर्चित शो हैं। इस शो के अब तक सारे सीजन सुपरहिट रह चुके हैं। इसी लिस्ट को देखते हुए करण (Karan Johar) एक बार फिर से अपने फेमस शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan 7) की धमाकेदार वापसी के साथ लौट आए हैं। इस शो का सभी अब तक बेसब्री से इंतजार था।
जिसका प्रीमियर 7 जुलाई को आलिया भट्ट (Alia bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ पहले गेस्ट के रूप में हो चुका हैं। जहां इन दोनों ने करण (Karan Johar) के साथ बहुत मस्ती की और अपनी जिंदगी के जुड़े खुलासे किए। लेकिन हाल ही में करण जौहर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई बेहद उत्साहित हो गया हैं।
Karan Johar ने किया शाहरूख की एंट्री पर खुलासा
दरअसल हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंटरव्यू में यह खुलासा किया हैं कि,
आमिर खान (Aamir Khan) “कॉफी विद करण 7′ में गेस्ट बनकर आएंगे। लेकिन शाहरुख खान (SRK) इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।“
करण (Karan Johar) ने अपने दिए इंटरव्यू में आगे कहा कि,
“मुझे लगता है कि शाहरुख ‘पठान’ के वक्त ही धमाका करेंगे। इसलिए अभी वो मीडिया का सामना नहीं करना चाहते। ये उनके लिए अच्छा निर्णय है क्योंकि जब बॉक्स ऑफस पर ‘पठान’ (Pathaan) आएगी, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी होगी।”
‘कॉफी काउच’ पर एक साथ नजर आएंगे यह सितारे
खबरों के अनुसार इस बार बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक साथ ‘कॉफी काउच’ पर दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, करण जौहर (Karan Johar) चाहते थे कि विक्की और कैटरीना (Katrina Kaif) एक साथ ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हो, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। वहीं जहां शाहरूख खान इस शो को में नहीं दिखाई देने वाले हैं तो, उनकी जगह उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) नजर आने वाली हैं और उनके साथ महीप कपूर और भावना पांडे एक साथ करण के शो में मस्ती करने वाले हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर अनाउंसमेंट होनी बाकी होनी बाकी हैं।