बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉयकॉट ट्रेंड की सूली चढ़ गई हैं। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म का हाल कुछ ऐसा हुआ हैं कि सिनेमाघरों में दर्शकों की कमी के कारण कई शो भी रद्द करने पड़े हैं। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसी खबरें थी की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के राइट्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म में होड़ लगी हुई थी।
लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म का हाल देख के कोई भी आगे नहीं आया। बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि, आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को खरीदने से नेटफ्लिक्स ने इनकार कर दिया हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आई हैं। जिस से शायद आमिर के फैंस को तसल्ली हो जाए।
Aamir Khan की प्लेटफॉर्म वूट से हुई डील
दरअसल नेटफ्लिक्स ने जब आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ अपनी डील को कैंसिल कर दिया था। तब मेकर्स ने दूसरा रास्ता ढूंढते हुए दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वूट के साथ किसी तरह 125 करोड़ की डील फाइनल की थी। वहीं अब इस लिस्ट में एक और ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम सामने आ रहा हैं। बता दें कि फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर से नेटफ्लिक्स से चर्चा की हैं। क्योंकि आमिर खान फिल्म को ग्लोबल तक पहुंचाना चाहते हैं।
फिल्म ने 15 दिन में की महज इतनी कमाई
बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ की डील की अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं की गई हैं। हालांकि खबरों की मानें तो आमिर (Aamir Khan) अपनी फिल्म की डील 80-125 करोड़ के आस पास ही नेटफ्लिक्स के साथ करेंगे। वहीं नेटफ्लिक्स इस फिल्म का सौदा 100 करोड़ से भी कम में करना चाहता हैं। आपकी जानकारी के बता दें कि आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 15 दिनों में महज 58 करोड़ की ही कमाई की हैं। जिसकी वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।
मेकर्स ने ली राहत की सांस
वहीं फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आमिर (Aamir Khan) की शर्तों के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज के 8 हफ्तों के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। लेकिन राहत की सांस यह हैं कि इस डील से काफी हद तक मेकर्स के नुकसान की भरपाई हो जाएगी। साथ ही फिल्म से जुड़े लोगों को भी अपनी मेहनत का कुछ तो फल मिल जाएगा। अब देखना यह हैं कि ओटीटी पर रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पांस मिलेगा।
यह भी पढ़िये :
‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर Aamir Khan हुए निराश, भारत छोड़ अमेरिका जाने का किया फैसला|