Posted inबॉलीवुड

इन एक्टर्स जिनको आप समझते थे बाहरी लेकिन असल में Bollywood से रखते है ताल्लुकात

इन एक्टर्स जिनको आप समझते थे बाहरी लेकिन असल में Bollywood से रखते है ताल्लुकात

3. रोहित शेट्टी

Bollywood

बता दें इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी का नाम, जिनका फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही बॉलीवुड(Bollywood) से खास संबंध था। बता दें रोहित शेट्टी को लेकर लोगों के जहन में कई गलतफैमिया है कि शेट्टी का बॉलीवुड से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन आपको बता दें रोहित शेट्टी के पिता एम्. बी. शेट्टी 70 के दशक के स्टंटमैन थे।

जहां उनकी मौजूदगी हर फिल्म में बहुत मायने रखती थी। फिल्म में चाहे कितने ही नामी हीरो क्यों न हो उस दौर में विलेन को भी उतनी ही अहमियत दी जाती थी। बता दें शेट्टी ने जहां फिल्मों में विलेन का रोल किया वहीं, उन्होंने बतौर स्टंट डायरेक्टर भी काम किया। वहीं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर से लेकर कई सुपरस्टार के एक्टर्स के साथ उन्होंने अपनी स्क्रीन शेयर की।