रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना....
रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना....

बॉलीवुड अभनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम आज के समय में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शुमार हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया हैं। वहीं कंगना को लोग उनकी बेहतरीन अदाकारी के साथ उनकी बेबाकी के लिए भी बहुत पसंद करते हैं।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज की तारीख में उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाता हैं, इन्हीं में से एक हैं दिग्गज अभिनेत्री रेखा।

Kangana Ranaut की रेखा ने की तारीफ

रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना....
रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना….

पुराने जमाने में मशहूर अभिनेत्री रेखा को लोग आज भी उनकी खूबसूरती के कारण याद करते हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन क्या आपको पता हैं कि रेखा ने कई मौको पर कहा हैं कि, “अगर उनकी कोई बेटी होती तो उसे बिल्कुल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसा होना चाहिए था।” वहीं रेखा के इस बयान पर अब कंगना ने सामने आकर खुद प्रतिक्रिया दी है और अपनी खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अंकाउट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रेखा के लिए अपना प्यार व्यक्त किया हैं।

रेखा ने कंगना को बताया लक्ष्मी बाई

रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना....
रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना….

दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और रेखा की फोटो का एक कोलाज शेयर किया हैं। साथ ही कंगना ने इस कोलाज पर रेखा का बयान भी लिखा हैं, जो उन्होंने कंगना के लिए दिया था। कंगना के क्लोज में लिखा हुआ हैं कि, “अगर मेरी बेटी होती तो उसे कंगना जैसा होना चाहिए।” कंगना असल जिंदगी की लक्ष्मी बाई है’।  रेखा की इन तारीफ से कंगना खुशी से फूले नहीं समां रही हैं। उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा हैं कि, ‘अब तक का सबसे बड़ा कॉम्पलीमेंट’। 

विद्युत ने फिल्म धाकड़ की करी तारीफ

रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना....
रेखा ने की Kangana Ranaut की तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरी बेटी हो तो कंगना….

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तारीफ करने में सिर्फ रेखा ही शामिल नहीं हैं बल्कि इस लिस्ट में एक्शन हीरो विद्युत जामवाल भी शामिल हैं। बेशक से कंगना की फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हो पर फिल्म में कंगना के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ हुई थी। हाल ही में कंगना ने विद्युत का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जिसमें वह कंगना की तारीफ करते हुए दिखाई दें रहे हैं। कंगना ने यह वीडियो शेयर करते हुए विद्युत का धन्यवाद भी किया हैं।