Aditi Rao Hydari: बॉलीवुड में शादी का सिलसिला जारी है। हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी और कृति खरबंदा ने पुलकित सम्राट संग शादी रचाई है। वहीं तापसी पन्नू की शादी को लेकर भी खबरें तेज हैं। वहीं अब बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। खबर है कि एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने अपने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जानकारी के मुताबिक, दोनों ने श्री रंगानायकस्वामी मंदिर में शादी रचाई है। अब फैंस दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Aditi Rao Hydari ने गुपचुप रचाई शादी
https://www.instagram.com/p/C4zjkewNcwi/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हिरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बीच एक खबर सामने आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ (Siddharth) के साथ शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होते ही फैंस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ऐसे शुरु हुई थी अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी
https://www.instagram.com/p/C1kBYgtNATc/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ काफी समय से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे हैं। वहीं दोनों को महा समुद्रम 2021 में आई फिल्म की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था। बीते साल से यह अफवाह है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं,इसके साथ ही कई बार दोनों कलाकारों को एक साथ देखा गया है। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है। खबरों का मानें तो परिवार वालों और करीबी रिश्तेदारों के बीच यह शादी संपन्न हुई है। वहीं फैंस इनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अदिति और सिद्धार्थ दोनों हैं तलाकशुदा
https://www.instagram.com/p/CzNwoAnN_j_/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ ने अपनी शादी ट्रेडिशनल रीति-रिवाजों के अनुसार की है, कपल की शादी के लिए तमिलनाडु के पुजारियों को बुलाया गया था,जिस मंदिर में दोनों की शादी हुई है वानापर्थी में है और ऐसे में इस जगह से अदिति का खास कनेक्शन है। बता दें कि अदिति की पहली शादी साल 2009 में सत्यदीप मिश्रा से हुई थी और फिर साल 2013 में दोनों अलग हो गए। वहीं सिद्धार्थ की भी ये दूसरी शादी होगी। साल 2003 में सिद्धार्थ की पहली शादी हुई थी और 2007 में उनका तलाक हो गया।
ये भी पढ़ें: 42 साल के धोनी ने लगाई 2 मीटर ऊंची छलांग, एक सेकेंड में लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO