Ms-Dhoni Took Such An Amazing Catch In The Csk-Vs-Gt-Ipl-2024 Match, Video Goes Viral

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. सीजन का सातवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया। चेन्नई की टीम ने यह मैच 63 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. चेन्नई की टीम इस सीजन के अपने पहले दोनों मैच जीत चुकी है. लेकिन चेन्नई के फैंस को अब भी अपने चहेते एमएस धोनी (MS Dhoni) की बैटिंग का इंतजार है. इस मैच में भी फैंस को धोनी की बैटिंग देखने को नहीं मिली. लेकिन गुजरात के खिलाफ माही ने विकेट के पीछे एक अद्भुत कैच पकड़ा, जिसके बाद फैंस काफी खुश हैं.

विकेटों के पीछे से MS Dhoni ने दिखाया कमाल

Ms Dhoni

एसएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन में अभी तक बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं. फैंस उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने विकेट के पीछे से फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, मैच की दूसरी पारी के आठवें ओवर में डेरिल मिचेल गेंदबाजी करने आए. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने विजय शंकर को आउट किया. गेंद बल्ले से लग कर पीछे गई और धोनी ने उसे बहुत अच्छे से पकड़ लिया. माही ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाकर यह कैच लपका. माही अपने पुराने अंदाज में विकेटकीपिंग करते दिखे. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

चेन्नई में रहकर शराब का प्रचार कर रहे है धोनी, लेकिन इस खिलाड़ी ने कर दिया मना, नाम जानकर आप ठोकेंगे सलाम

Chennai Super Kings  का शानदार प्रदर्शन

Chennai Super Kings

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. चेन्नई की ओर से शुरुआत काफी अच्छी रही. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने आते ही शॉट्स खेलने शुरू कर दिए. उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 23 गेंदों में 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और पांच छक्के निकले. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. गेंदबाजी में दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए. जबकि डेरिल मिशेल और मैथिशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिया। अब चेन्नई की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के दोस्त के ‘कचरा’ कहने पर बौखलाए RCB फैंस, खुद फ्रेंचाइजी ने हस्तक्षेप कर मामले को किया खत्म

"