मशहूर फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)आज के दिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)ने अब तक के अपने निर्देशन और कहानी की बदौलत बॉलिवुड की झोली में कई हिट फिल्में डाली हैं। जिसमें कई फिल्में शामिल हैं। आदित्य की सबसे हिट फिल्म रही थी दिल वाले दूल्हनिया ले जांएगे। इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के बाद कई शानदार फिल्में बनाई जिसमें अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही। वहीं बात करें आदित्य चोपड़ा(Aditay chopra) की प्रर्सनल लाइफ की तो वह उस में भी खरे उतरे हैं। बात करें रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की तो इनकी शादी को काफी साल हो गए। आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)की प्रेम कहानी किसी लिखी हुई पटकथा से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं आदित्य चोपड़ा के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के अनकहे पहलू ।
काफी सालों से कर रहे थे एक दूसरे को डेट
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)और अभिनेत्री रानी मुखर्जी काफी सालों से एक दूसरे को जानते थे। दोनों पहले एक अच्छे दोस्त थे। धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में कब बदल गई दोनों को ही पता नहीं लगा। ‘वीरा जारा’ की शूटिंग के दौरान रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा एक दूसरे के करीब आ गए।
परिवार को भी नहीं थी रिश्तें की भनक
आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)और रानी मुखर्जी काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे। इस रिश्तें के बारे में इनके परिवार वालों तक भी भनक नहीं थी। इनके रिश्ते के बारे में 2013 में मीडिया में खबर फैली थी। दरसल एक इंटरव्यू के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने रानी को रानी चोपड़ा कह दिया था। इसके बाद से ही इन दोनों के विषय में पता लगा था।
2013 में इटली में की थी शादी
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)ने काफी सालों तक डेट करने के बाद ही शादी करने का फैसला किया था। साल 2013 में दोनों ने मीडिया की नजरों से बच कर इटली से शादी रचाई थी। आदित्य की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले आदित्य की शादी 2002 में पायल खन्ना से हुई थी। शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक ले कर अपने रास्ते अलग कर लिए थे। इसके बाद रानी और आदित्य चोपड़ा एक दूसरे को डेट करने लगे थे। खबरें यह भी थी की आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना का तलाक रानी की वजह से हुआ हैं।
शादी के 3 साल बाद बेटी आदिरा ने लिया था जन्म
आदित्य चोपड़ा (Aditay chopra)और रानी मुखर्जी की शादी के 3 साल बाद घर में नन्हीं परी ने जन्म लिया था। रानी ने अपनी लाडली बेटी का नाम आदिरा रखा। इसके बाद रानी की एक आद फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर नजर आई। आदिरा के जन्म के बाद से ही रानी मुखर्जी ने फिल्मों से दूरी बना ली। एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने कहा था कि , ‘आदि बहुत ज्यादा सामाजिक नहीं हैं। वह सुर्खियों में ज्यादा नहीं रहते हैं। ये बात मुझे बहुत अच्छी लगती है। अगर वह करण जौहर की तरह होते तो मुझे नहीं लगता कि मुझे उनसे प्यार भी होता। हर किसी की अपनी आदत होती है। करण को पार्टी करना पसंद है। वह हर जगह हैं। वह सभी लोगों से जुड़े रहते हैं और हर दिन कुछ न कुछ करते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मुझे परिवार की जरूरत है।‘