रवीना टंडन का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता रवि टंडन हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्माता थे। उनकी माँ का नाम वीना टंडन है। उनका एक भाई हैं राजीव टंडन, जोकि फ़िल्म अभिनेता है। रवीना टंडन ने अपनी शुरूआती पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल जुहू से संपन की है। स्नातक की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज मुंबई से की हैं। रवीना को उनकी पहली फिल्म का ऑफर उनके कॉलेज के दिनों के दौरान मिला था, जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में अपना करियर बनाना उचित समझा। रवीना अपने पापा के साथ ही उनकी मदद करती थी।
कैसा था शुरुआती करियर
रवीना टंडन का शुरूआती फ़िल्मी करियर बेहद शानदार रहा था। उनकी डेब्यू फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर के नवोदित कलाकार के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। उसके बाद वह मोहरा, दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आयीं। रवीना ने अपने फ़िल्मी करियर में हर तरह की फिल्मों में भूमिका निभायी, चाहे वो एक्शन थ्रिलर हो रोमांस या कॉमेडी। वह हर फिल्म में काफी बेहतर नजर आई।
सलमान से हुई खफा
रवीना टंडन के साथ सलमान खान ने एक बार कुछ ऐसा किया कि पूरा वाकया यादगार बन गया और दोनो के झगड़े की वजह भी। एक फोटोशूट के दौरान दोनो को एख दूसरे को देखना था, उस समय समलान च्विंगम चबा रहे थे उन्होंने उसको फुलाया तो वो रवीना के नाक पर लग गया। इस वाकये को रवीना ने बहुत गंभीरता से लिया और सलमान से गुस्सा हो गई।
अजय देवगन के साथ हुई क्लोज
फिल्म दिव्यशक्ति में रवीना और अजय देवगन ने एक साथ काम किया। इस फिल्म के दौरान दोनो करीब भी आए। रवीना के साथ ही अजय और करिश्मा के अफेयर्स का खबरें भी आने लगी थीष अजय देवगन ने कभी इस बात को कबूल ना किया, लेकिन रवीना ने इस बात का खुलासा किया कि अजय उन्हें लेटर्स लिखते हैं और लॉन्ग ड्राइव पर ले जाते हैं। अजय इस बात से रवीना से नाराज भी हुए थे। अजय की नाराजगी इतनी बढ़ गई थी कि एक इंटरव्यू में अजय ने रवीना को पहचानने से भी मना कर दिया था और कहा था कि वो अपना दिमागी इलाज करवाएं।
करिश्मा से भी हुई लड़ाई
अंदाज अपना अपना फिल्म के दौरान रवीना ने अजय के कारण करिश्मा से बात भी नहीं की। सलमान से तो उनकी बातचीत पहले से बंद थी उस पर करिश्मा से गुस्सा। इस वजह से इस फिल्म को बनने में 3 साल लग गए थे। नई नई आई रवीना का करियर धीरे धीरे डूबने की ओर था। बॉलीवुड़ ने उन्हें फ्लॉप साबित कर दिया था।फिल्म दिलवाले उनके लिए हिट साबित हुई , जिसके बाद उन्हें अक्षय के साथ खिलाड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला। रवीना और अक्षय इस फिल्म के जरिए एक दूसरे के करीब आए। ये फिल्म सुपरहिट हो गई। लगातार दोनो ने कुछ फिल्में साइन की।
रवीना ने कर ली थी सगाई
अक्षय ने रवीना को शादी करने के लिए पहले अपना काम पूरा करने की बात कही थी, तो रवीना अपने काम को पूरा करने में ध्यान लगाए थी और कोई नया प्रोंजेक्ट नहीं ले रही थी। इस समय में रवीना ने कई बड़ी फिल्मों के ऑफर भी अक्षय से शादी करने के कारण ठुकरा दिए। तब रेखा और अक्षय के रिलेशन से रवीना को पता चला कि अक्षय तो उन्हें धोखा दे रहे थे। इसलिए रवीना ने इस रिश्ते को खतम करना ही सहीं समझा। रवीना अक्षय के कारण बाकी हिरोइन से पीछे हो गई।
सुनील शेट्टी ने दिया रवीना को कमबैक
सबसे दूर होने के बाद रवीना ने सुनील शेट्टी के साथ फिल्मों में कमबैक किया। रक्षक फिल्म में सुनील ने रवीना के साथ शहर की लड़की सॉन्ग में काम किया और फिर गोविंदा और रवीना ने साथ में काम किया,जिससे उनका नाम ऊपर हो गया। सलमान के साथ उनकी दोस्ती भी फिर से हो गई।
अनिल थड़ानी से की शादी
रवीना टंडन की शादी 22 फरवरी, 2004 को अनिल थडानी से खत्री-सिंधी रीति-रिवाजों से हुई थी। खबरों के अनुसार उन्होंने राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की थी। रवीना टंडन मेवार की रानी की 100 साल पुरानी पालकी में बैठकर विदा हुई थीं।