टीवी की दुनिया के सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान है. बिग बॉस का सीजन 14 शुरू हो चुका है. वैसे तो सलमान खान सभी के चहेते हैं लेकिन बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट होस्ट सलमान खान की शिकायत करने और उनके पंगा लेने से पीछे नहीं हटते हैं. बिग बॉस के इस सीजन में रुबीना दिलाइक भी सलमान खान की शिकायत को लेकर कन्फेशन रूम तक पहुंच चुकी है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट ने सलमान खान की शिकायत की हो, बल्कि बिग बॉस 13 में भी कई कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ झंडा उठा लिया था. आज हम कुछ ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अभिनेता सलमान खान से पंगा लेने में बिल्कुल भी पीछे नहीं
रूबीना दिलैक
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रूबीना दिलाईक शो में एक साथ दिखाई दे रहे हैं. वहीं रुबीना सलमान खान की शिकायत को लेकर कन्फेशन रूम तक जा पहुंची. रुबीना ने शिकायत करते हुए बिग बॉस से कहा कि, ” उन्हें शो में अपमानजनक महसूस हो रहा है”.
शिकायत करते हुए रुबीना ने कहा कि, ” उनके पति अभिनव शुक्ला को सलमान खान ने सामान कहकर पुकारा है. सलमान ने कहा कि, आप यहां सामान लेकर आई हैं, ये मेरे लिए पंच के जैसा है. सलमान साथ ही मेरे पति अभिनव से जुड़ी सभी चीजों को खर्चा बोल रहे हैं, जो कि बेईज्जती है”.
अरहान खान
‘बिग बॉस 13’ में अरहान खान का भी सलमान खान से पंगा हो गया था, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें खूब सुनाया. रश्मि देसाई से अरहान ने चुपके से शादी कर ली थी, जिसको लेकर सलमान खान ने गुस्सा जाहिर किया. अरहान ने भी सलमान खान के खिलाफ हो बयानबाजी की है.
सिद्धार्थ भारद्वाज
जब सिद्धार्थ भारद्वाज ‘बिग बॉस 5′ में नजर आए थे तो उनका भी सलमान खान के साथ पंगा हो गया था. भारद्वाज को सलमान खान के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल सिद्धार्थ और महक चहल की लड़ाई के बीच सलमान खान ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. सिद्धार्थ भारद्वाज ने स्पिलिस्टविला 2’ का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन बिग बॉस में नजर आने के बाद वह इंडस्ट्री से भी गायब हो गए.
सपना भावनानी
हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी भी बिग बॉस के घर में नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस के सीजन 6 में वह सलमान खान के साथ लड़ाई झगड़ा करती हुई नजर आई थी. शो के दौरान दोनों के बीच काफी बहस बाजी हुई और उन्होंने सलमान खान के खिलाफ कई बातें बोली. गुस्से में सपना ने यह तक बोल दिया था कि, बिग बॉस का घर कोई रेजॉर्ट नहीं है जो वहां पर लोग गेम जीतने आए”.
शक्ति कपूर
‘बिग बॉस 5’ में अभिनेता शक्ति कपूर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे. जिस समय उन्होंने शो में एंट्री ली थी उस समय शक्ति कपूर एकमात्र मेल कंटेस्टेंट थे. जब शक्ति कपूर शो मे थे उसी समय सलमान खान और संजय दत्त शो के होस्ट थे. शो के दौरान ही शक्ति कपूर की थोड़ी बहस बाजी हो गई, जिसके बाद वह बिग बॉस के घर से बाहर आ गए.
शक्ति कपूर ने कहा, ”बिग बॉस का घर बाहर से तो अच्छा लगता है, लेकिन अंदर रहना कोई आसान बात नहीं”. शक्ति कपूर के जाने के बाद शो में अमर उपाध्याय, आकाशदीप और सिद्धार्थ भारद्वाज शामिल हुए थे.
इमाम सिद्दीकी
इमाम सिद्दीकी ने ‘बिग बॉस 6’ में प्रीति जिंटा और सलमान खान को लेकर कहा, ” शाहरुख खान, प्रीति जिंटा आज जिस मुकाम पर हैं उन्हें वहां तक पहुंचाने के लिए मेरी सहायता की जरूरत पड़ी थी”. इस बात को लेकर सलमान खान इमाम पर बहुत ज्यादा भड़क गए और दोनों के बीच बहुत बहस बाजी हुई. सलमान खान ने कहा, शाहरुख अपनी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
करिश्मा तन्ना
‘बिग बॉस 8’ में सलमान खान ने गौतम गुलाटी को लेकर करिश्मा को बहुत सारी बातें सुनाई थी. जिसके बाद बुरे व्यवहार के लिए गौतम ने उनसे माफी भी मांगी. सलमान खान ने गुस्सा जाहिर करते हुए करिश्मा से कहा, ” गौतम की बदतमीजी को तुम ने खेल में बदल दिया, अगर आपको सच में कुछ बुरा लगा था, तो आप इसे बदलती नहीं”.
कुशाल टंडन
बिग बॉस के सातवें सीजन में कुशाल टंडन ने काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी से काफी लड़ाई झगड़ा किया था. जिसके बाद सलमान खान से भी उनकी काफी बहस हुई. काफी ड्रामे के बाद उन्होंने शो को भी छोड़ दिया था.
आकाशदीप सहगल
‘बिग बॉस 5’ में नजर आने के बाद आकाशदीप सहगल भी काफी सुर्खियों में रहे थे शो के दौरान उन्होंने सलमान खान पर यह इल्जाम लगाया था कि, उनका करियर सलमान खान ने बर्बाद किया है.
उन्होंने कहा, ” सलमान खान ने मुझे टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर कर दिया था. मैं किसी के करियर को खराब करने के लिए पीआर नहीं रखता हूं. मैं 10 आदमियों को लेकर नहीं चलता”.
प्रियंका जग्गा
‘बिग बॉस 10’ में नजर आईं कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा सलमान से हुई लड़ाई काफी चर्चा में आईं थी. प्रियंका शो के पहले हफ्ते में ही बाहर निकल गई थी लेकिन उन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिए दोबारा एंट्री ले ली थी. शो में प्रियंका ने दूसरे कंटेस्टेंट के साथ काफी बहस बाजी की और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. उन्होंने सलमान खान से भी झगड़ा कर लिया.
गुस्से में सलमान खान ने उन्हें शो के बाहर जाने के लिए बोल दिया. सलमान खान ने कहा, ” अगर प्रियंका शो में दोबारा आएंगी तो वो शो को छोड़कर हमेशा के लिए चले जाएंगे”.
स्वामी ओम
बिग बॉस 10 में नजर आने वाले स्वामी ओम ने बानी और रोहन मेहरा पर अपना पेशाब एक दिया था, उनके इस बदतमीजी के बाद खूब हंगामा हुआ और सलमान खान ने भी उन पर खूब गुस्सा दिखाया. अपशब्द बोलने और गलत व्यवहार करने के बाद सलमान खान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया था. स्वामी ओम ने भी सलमान खान के साथ काफी बहस की और अपना गुस्सा जाहिर किया.
जुबेर खान
बिग बॉस 11′ कंटेस्टेंट जुबेर खान ने सलमान खान के साथ जमकर पंगा लिया था. उन्होंने महिला कंटेस्टेंट के साथ बुरा बर्ताव किया और अपशब्द भी कहे. जिसको लेकर सलमान खान ने उनकी खूब फटकार लगाई थी.
सलमान खान ने गुस्सा जाहिर करते हुए जुबेर खान से कहा, ” तुम्हें कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम भी सलमान खान नहीं”. शो के बाद जुबेर ने सलमान खान के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि, ” सलमान खान ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दी है”.