बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun dhawan) हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरूण ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। उनके लुक के साथ उनकी एक्टिंग को भी इस फिल्म में बहुत पसंद किया गया था।
इसके बाद वरूण ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और आज के समय में वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। वहीं वरूण जितना अपनी फिल्मों की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। बता दें कि वरूण धवन (Varun dhawan) ने पिछले साल ही अपनी गर्लफ्रेंड और बच्चपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ सात फेरे लिए थे।
Varun dhawan गलती से पहन लेते हैं नताशा के कपड़े

वरूण धवन (Varun dhawan) ने हाल ही में अपने दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी पर भी खुल कर बात की। उन्होंने बताया कि कई बार उनके साथ ऐसा भी होता हैं कि,वह गलती से अपनी पत्नी नताशा की जींस पहन लेते हैं। वरूण ने आगे बताया कि,
“ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि आपका जो कबर्ड होता हैं उस में आप दोनों के ही कपड़े होते हैं, जो एक साथ रखने के कारण मिक्स हो जाते हैं। ऐसे में गलती से मेरे हाथ में नताशा की जिंस आ जाती हैं, जब में कपड़े निकाल कर पहनने की कोशिश करती हूं तो बाद में देखता हूं तो वह नताशा की जींस होती हैं।”
वरूण ने मीडिया हाउस को दिए अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि
‘यह मेरे साथ बहुत बार होता है कि सारे कपड़े मिक्स हो जाते हैं। जाहिर सी बात है क्योंकि आप अपनी जिंदगी किसी के साथ शेयर कर रहे हैं। लेकिन यह पूरी तरह से अच्छा और ठीक है।’
फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई दिए वरूण

वहीं बात करें वर्क फ्रंट की तो वरूण धवन (Varun dhawan) हाल ही में “जुग जुग जियो” में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता द्वारा किया गया हैं। बेशक से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न किया हो पर फिल्म में वरूण की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी।
यह भी पढ़िये :
Varun Dhawan की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही हैं धमाल, कमाई के आकड़ें आए सामने|