Aishwarya Rai Bachchan Networth
Aishwarya Rai Bachchan networth

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन और टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. फिलहाल वह एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी शादीशुदा जिंदगी का लुफ्त उठा रहीं हैं. ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग से फैंस ही नहीं कमाए बल्कि खूब दौलत भी जुड़ी है. जिसकी बदौलत आज भी वह लग्जरी लाइफ जी रही हैं. अब उनकी कमाई बेशक से फिल्मों से ना रही हो, लेकिन अभी कई सोर्स के जरिये उनकी मोटी कमाई होती है. चलिए तो आगे जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की नेटवर्थ कितनी है और उनकी कमाई कैसे होती है?

कहां-कहां से होती है Aishwarya Rai Bachchan की कमाई?

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भारत की दूसरी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. उनकी कमाई का मोटा हिस्सा फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. इसके अलावा वह भारतीय और इंटरनेशनल लग्ज़री ब्रांड्स से भी जुड़ी हुई हैं. इन से ऐश्वर्या को अच्छी-खासी मोटी रकम मिलती है. जिनमें जूलरी, वॉचेस और कॉस्मेटिक जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, बच्चन बहू एक विज्ञापन शूट के लिए 6 से 7 करोड़ तक चार्ज करती है.

कितनी है बच्चन बहू की नेटवर्थ?

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की फिल्म, लग्ज़री ब्रांड्स और विज्ञापन शूट के जरिये हर साल मोटा पैसा छाप रही हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की अपनी कंपनी पॉसिबल (P_Possible) है. जिसमें वह एक डाइट प्लान के साथ वजन कम करने के कार्यक्रम चलाती . जिसके तहत वह खूब कमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन की नेटवर्थ 900 करोड़ रूपये हैं. जिसकी बदौलत वह आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं.

प्रोपर्टी और गाड़ियां?

Aishwarya Rai Bachchan

मुंबई के बांद्रा में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के पास एक लग्जरी बंगला है. जिसमें वह अपनी बेटी के साथ रहती हैं. रियल एस्टेट के अनुसार, इस आलिशान महल की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास दुबई के सैंक्चुअरी फॉल्स में जुमेराह गोल्फ एस्टेट्स में भी एक विला है. जो कि किसी ताजमहल से कम नहीं है.

वहीं, गाड़ियों में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के लग्जरी कारों के कलेक्शन में टोयोटा वेलफायर और रोल्स-रॉयस फैंटम जैसी कारें शामिल हैं. इसके साथ ही बच्चन बहू के घर में udi A8L, Rolls Royce Ghost और Mercedes-Benz S500 जैसी गाड़ियाँ भी हैं। जिनकी कीमत लाखों और करोड़ों में हैं.

ये भी पढ़ें: ऐसे ही ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की करती हैं बुराई, अमिताभ की दरियादिली जानकर आप भी तारीफ करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

जब मिस वर्ल्ड बनी थी उस वक्त कुछ ऐसी दिखती थी ऐश्वर्या राय बच्चन, सोशल मीडिया पर 29 साल पुराना वीडियो वायरल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...