काफी समय से लोगों के बीच चर्चा का विषय रही मणिरत्नम की प्रोजेक्ट ‘पोन्नियन सेल्वन’ का काफी लंबे अरसे से सभी को इंतजार था। बता दें कि हर बार समय से आगे की कहानियां और किरदार बड़े पर्दे पर दिखाने वाले मणिरत्नम इस बार ‘पोन्नियन सेल्वन’ को लेकर बड़े पर्दे पर आने वाले हैं।
वहीं इस फिल्म के लिए देशभर के बेहतरीन कलाकारों को चुन – चुन कर फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया हैं। बहराहल फिल्म का ट्रेलर कल लॉच कर दिया गया हैं।
Aishwarya ने फिल्म में निभाया दमदार रोल
दरअसल मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ को महाभारत के सिंहासन की तरह इर्द गिर्द बुना गया हैं। राजा, रानी, सैनिकों, गुप्तचरों और षड़यंत्रों से भरी इस कहानी के बेहतरीन तरीके से बड़े पर्दे पर लाने का काम किया गया हैं। वहीं फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) से लेकर, चियान विक्रम, प्रकाश राज समेत त्रिशा जैसे कई बेहतरीन कालाकार फिल्म में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म के हिंदी ट्रेलर को अनिल कपूर ने आवाज दी हैं।
भारतीय भाषा में लॉच हुआ ट्रेलर
गौरतलब हैं कि मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ को हिंदी ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी ट्रेलर को लॉन्च किया गया हैं। जिस में कमल हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जयंत काइकिनी ने अपनी आवाज दी हैं। बहरहाल फिल्म का ट्रेलर बहुत ही शानदार तरीके से लॉच किया गया हैं। मेकर्स ने इस के लिए चेन्नई के नेहरू इनडोर स्टेडियम में पूरा इंतजाम किया था। वहीं कई फिल्मी सितारे फिल्म के ट्रेलर लॉच पर पहुंचे थे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म के किरदारों की बात करें तो इस हिस्टोरिकल ड्रामा में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) नंदिनी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं विक्रम-वंथियाथेवन की भूमिका में तो वहीं कार्ती कुंडवई की भूमिका में फिल्म में नजर आने वाली हैं। बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन अब देखना यह हैं कि इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता हैं।
यह भी पढ़िये :
आखिर किस वजह से विवेक ओबेरॉय और Aishwarya Rai Bachchan का टूटा था रिश्ता, सामने आई बड़ी वजह|
Aishwarya Rai Bachchan क्यों है अब तक बड़े पर्दे से दूर, फिल्म फेस्टिवल में बताई वजह|