Aishwarya Rai : बॉलीवुड की कई फिल्मों में सितारों ने बेखौफ होकर किसिंग और इंटिमेट सीन दिए हैं। इनमें से कुछ फिल्में पसंद की गईं तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। वहीं कई फिल्मों के बोल्ड सीन को लेकर विवाद भी हुआ और सितारों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
बॉलीवुड की एक फिल्म में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को अपने किसिंग सीन की वजह से लीगल नोटिस मिला। इस बात की चर्चा आज भी होती है। इस लीगल नोटिस पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा किस्सा।
Aishwarya Rai को मिला लीगल नोटिस
दरअसल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ कई इंटिमेट सीन और किसिंग सीन किए हैं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुद बताया था कि ‘धूम 2’ में दो किस सीन को लेकर काफी चर्चा हुई थी।
जब ऐश ने धूम 2 में किसिंग सीन किया तो इस पर काफी विवाद हुआ और उन्हें लीगल नोटिस तक मिले। साल 2006 में आई इस फिल्म के किसिंग सीन को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
धूम 2 में किसिंग सीन बना आफत
एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा था, “मैंने एक बार फिल्म धूम-2 में किसिंग सीन किया था और ये चर्चा का विषय बन गया था। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इसके लिए मुझे कुछ कानूनी नोटिस भी मिले थे। लोगों ने कहा कि आप आइकॉनिक हैं, आप हमारी लड़कियों के लिए एक मिसाल हैं। हम आपको ऐसे सीन करते हुए देखकर सहज नहीं होते है।फिर आपने ऐसा क्यों किया?
करियर में एक ही बार ऐश ने किया किसिंग सीन
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा था कि वह एक समझदार और अच्छी एक्ट्रेस हैं। ऐश्वर्या ने कहा था कि अपने करियर में उन्होंने इस तरह के सीन से परहेज किया है। इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, इस वजह से उन्होंने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट भी छोड़ दिए थे।
हालांकि धूम-2 में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का पहला किसिंग सीन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। लेकिन इसका असर फिल्म पर नहीं पड़ा। कमाल की स्टारकास्ट और कहानी वाली इस फिल्म को फैन्स ने खूब प्यार दिया। आज भी धूम और धूम-2 की चर्चा होती है।
यह भी पढ़ें : रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘चेहरा तक नहीं देखना…’