Aishwarya Rai: पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय की बच्चन परिवार संग अनबन की खबरें आ रही हैं। अक्सर कहा जाता है कि एक्ट्रेस जल्द ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि इन खबरों को लेकर ना तो कभी ऐश ने और ना ही कभी अभिषेक ने कोई रिएक्शन दिया है। अब हाल ही में जब ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पैपराजी के कैमरे में स्पॉट हुईं तो फैंस उन्हें देख परेशान हो गए। बेटी आराध्या को मां को संभालते देखा गया। इस दौरान कुछ ऐसा भी नजर आया,जिसकी फैंस ने दूर-दूर तक उम्मीद ही नहीं की थी।
हाथ में प्लास्टर बांधे नजर आई ऐश्वर्या राय
https://www.instagram.com/reel/C6_70S6S62c/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिव में शिरकत करने जा रहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या संग एयरपोर्ट पर नज़र आईं। ऐश्वर्या ब्लैक पैंट और ब्लू कलर के कोट में बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस दौरान आराध्या अपनी मां को संभालती दिखीं। दरअसल, पैपराजी विरल भयानी ने ये क्लिप अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्या राय के हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है और एक्ट्रेस की बेटी उन्हें संभाल रही है। पति अभिषेक बच्चन की जगह बेटी आराध्या अपनी मां का हाथ थामे नजर आईं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए और जानना चाह रहे हैं कि एक्ट्रेस के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ है।
कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंची Aishwarya Rai
https://www.instagram.com/p/CsavUjmN3S8/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए जा रही हैं। ऐश्वर्या इससे पहले भी कई बार कांस के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। उनके स्टाइल और आउटफिट की हर बार तारीफें हुई हैं। कांस फेस्टिवल ऐश्वर्या के बिना एकदम अधूरा है। फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने लिखा,सबसे डीसेंट है ये, ये असल क्वीन है। एक और शख्स ने लिखा,बेटी की परवरिश यही सही से कर रही है। एक अन्य ने कहा, काम के लिए एक्ट्रेस का पूरा कमिटमेंट है।
कैसे टूटा Aishwarya Rai का हाथ
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के हाथ में लगे प्लास्टर ने ढेरों सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच चल रही अनबन की खबरों के बीच फैंस जानने को बेताब हो उठे है कि आखिर ऐश्वर्या राय के साथ क्या हुआ है। इस बीच तरह-तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया। हालांकि ये बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है कि ऐश्वर्या राय के हाथ में क्या हुआ है। क्या एक्ट्रेस के साथ कोई हादसा हुआ है या फिर बात कुछ और है।