बॉलीवुड के फिल्मों को लिए साल 2022 किसी भी मायने में अच्छा साबित नहीं हो रहा हैं। इस साल में एक – आद फिल्मों के अलावा सभी फिल्म फ्लॉप रही हैं। इन्हीं फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म रक्षा बंधन भी शामिल हो गई हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं, जो काफी हैरान करने वाले हैं।
बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म का हाल हुआ ऐसा
![बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम 2 बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/raksha_bandhan_1660355864967_1660355865110_1660355865110-300x169.webp)
साल 2022 की शुरूआत से ही जो भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं, वह सभी फिल्में एक के बाद एक धाराशाही हो रही हैं। अब तक बॉलीवुड की कई फिल्में में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान की फिल्म से यह उम्मीद की जा रही थी कि शायद अब बॉलीवुड की फिल्मों से मुसीबतों के बादल छंट जाए। बता दें कि अक्षय कुमार की रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही कमाई में कुछ खास नहीं रही हैं।
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
![बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम 3 बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/download-300x169.webp)
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन को समीक्षों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। लेकिन उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ इकठ्ठी करने में असफल रही हैं। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 70 करोड़ के बजट में बनी हैं। वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से अब तक 6 दिन में करीब 36.57 करोड़ रुपये की कमाई की हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’
![बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम 4 बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म 'रक्षाबंधन' हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/raksha-bandhan-box-office-day-1-morning-occupancy-spot-bookings-turn-out-to-be-a-blessing-in-disguise-for-akshay-kumars-film-001-300x158.jpg)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षा बंधन के रिलीज के बाद से ही कमाई के मामले में हर दिन घटी हैं। फिल्म ने अपने 5वें दिन कुल 34.47 करोड़ रुपये की ही कमाई की थी। बहरहाल फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। लेकिन अगर यहीं हाल रहा तो फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर होने वाली हैं। इतना ही नहीं बल्कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का भी यहीं हाल हैं। दोनों ही बडे़ स्टार्स की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं।
यह भी पढ़िये :
बॉक्स ऑफिस की रेस में Akshay Kumar रहे हैं हमेशा से आगे, अब आमिर खान से होगी कांटे की टक्कर|