बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम सबसे ज्यादा फेमस अभिनेताओं की लिस्ट में आता हैं। खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत 1991 में फिल्म सौगंध से की थी। अक्षय तीन दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड की कितनी ही अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। इस समय अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फिस चार्ज करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म पृथ्वीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अक्षय जितना अपनी फिल्मों की वजह से खबरों में बने रहते हैं। वहीं एक्टर अपने विवादों के कारण भी मीडियाँ की खबरों का हिस्सा बने रहते हैं, उनका विवादों से पुराना नाता रहा हैं।
शांतिप्रिया के रंग का अक्षय कुमार ने उड़ाया था मजाक
दरसल ‘हेरा फेरी’ की शूटिंग के समय अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उस समय खबरों का हिस्सा बने जब, उनके ‘इक्के पे इक्का’ की एक कोस्टार शांतिप्रिया (shantipriya) ने खुलासा किया कि कैसे अक्षय ने उनकी डार्क स्किन का मजाक उड़ाया था और उनके साथ मजाक किया था। अक्षय की कोस्टार ने कहा कि, “इक्के पे इक्का फिल्म में मेरी एक मार्डन लड़की का किरदार था, मैं अपनी स्किन के मेल जैसे कलर का मौजा पहनती थी। अक्षय सर ने फिर उस समय मेरे पैरों की तरफ देख लिया, मेरे फेस का कलर और पैरों का कलर अलग था, तो अक्षय कुमार ने मेरा मजाक बनाया। वहां पर मौजूद सभी अभिनेताओं और क्रू के अन्य सदस्यों ने मेरी हंसी उड़ाई।
शांतिप्रिया ने किया था अक्षय कुमार पर बड़ा खुलासा
शांतिप्रिया (shantipriya) अपने इस अनुभव के बारें में बात करते हुए कहती हैं कि , “घटना मेरे दिमाग की गहराई में बनी रही और मैं इस पर बहुत रोई लेकिन कभी भी अपने चेहरे पर कोई फेयरनेस क्रीम नहीं लगाई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं यहां शिकायत नहीं कर रही हूं, लेकिन मैं आपको यह जरूर बताना चाहती हूं कि लोगों को यह समझना होगा कि किसी के रंग को लेकर किया गया मजाक उसे कैसे नुकसान पहुंचा सकता है।
शांतिप्रिया का सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था वीडियों
शांतिप्रिया (shantipriya) का दिया गया यह इंटरव्यू जल्द वायरल हो गया। इस इंटरव्यू के वायरल होते ही, लोगों ने अक्षय के इस बर्ताव की बहुत आलोचना की थी। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस उन्हों बुरा भला बोलने लगे थे। जिसके बाद शांतिप्रिया को सोशल मीडिया पर आकर अक्षय कुमार का बचाव करना पड़ा था।
शांतिप्रिया ने बताया अक्षय कुमार ने किया था मजाक
I want to make it clear, making those comments were @akshaykumar's way of being playful with me. Even though his comments stayed with me for a while, I believe he didn't mean to hurt me or cause me distress. I adore all of his work and wish him love & luck for his future! https://t.co/iISv0SVBno
— shanthi priya (@shanthipriya333) June 30, 2020
शांतिप्रिया (shantipriya) ने ट्वीट किया, “मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का मेरे साथ मजाक करने का यह तरीका था। भले ही उनकी टिप्पणियां उस समय बुरी थी मेरे साथ, लेकिन मेरा मानना है कि उनका मतलब मुझे चोट पहुंचाना या मुझे परेशान करना नहीं था।” मैं उनके हर काम की पूजा करती हूं और उनके भविष्य के लिए प्यार और शुभकामनाएं देती हूं!”
शांति प्रिया ने फिल्म सौगंध से किया था डेब्यू
वहीं बात करें शांतिप्रिया (shantipriya) के काम की तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्मों से की थी। शांतिप्रिया ने बॉलीवुड में फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कई फिल्मों मे काम किया लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिली। शांति प्रिया को आखिरी बार फिल्म ‘इक्के पर इक्का’ में देखा गया था। इस फिल्म के बाद वह बड़े पर्दे सेन गायब हो गई थी।
एक बार फिर शांतिप्रिया बड़े पर्दे पर करने वाली हैं वापसी
जानकारी के अनुसार एक बार फिर शांतिप्रिया (shantipriya) सरोजिनी नायडू की बायोपिक के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी। शांति प्रिया ने अपने बॉलीवुड कमबैक की जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।