बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। अक्षय न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह बल्कि से अपनी निजी जिंदगी के कारण भी लोगों के बीच हमेशा ही चर्चा का विषय रहते हैं। अक्षय (Akshay Kumar) का नाम अब तक कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका हैं।
अक्षय का नाम अब तक रवीना टंडन (Raveena Tandon), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से और रेखा (Rekha) से भी जुड़ चुका हैं। खबरों की मानें तो अक्षय का नाम एक समय पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ भी जुड़ चुका हैं।
Akshay Kumar का प्रियंका के साथ रहा हैं अफेयर
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘अंदाज़’ में बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आए थे। खबरों की मानें तो दोनों की नजदीकियां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही बढ़ी थी। इस फिल्म के बाद दोनों एक साथ साल 2004 में आई फिल्म ‘एतबार’ में एक नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को दिलवाई कसम
हालांकि फिल्म ‘अंदाज़’ के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और प्रियंका की नजदीकियों के चर्चें फिल्मी गलियारों में होने लगे थे। दोनों की बढ़ती नजदीकियं लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। वहीं इस बात की भनक ट्विंकल खन्ना के कानों तक पहुंच गई थी। जिसके बाद अक्षय के घर में भूचाल सा आ गया था। इस के बाद ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से कसम तक दिलवाई थी कि वे अब से प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे।
अक्षय और प्रियंका कभी साथ नहीं आए नजर
गौरतलब हैं कि साल 2005 में आई फिल्म ‘वक्त : रेस अगेंस्ट टाइम’ के बाद अक्षय (Akshay Kumar) और प्रियंका ने फिर कभी एक साथ काम नहीं किया। बता दें कि अक्षय से जब एक इंटरव्यू में प्रियंका के साथ काम करने के लिए पूछा गया था तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि,
“ऐसा नहीं है कि मैं प्रियंका के साथ काम नहीं करना चाहता, यदि कल को ऐसी कोई संभावना बनी तो ज़रूर मैं उनके साथ काम करूंगा।”
यह भी पढ़िये :
Akshay Kumar की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म|
बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम|