बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए है। उनके फैंस भी इस फिल्म का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज हुई यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हाल ही में राम सेतु के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आए है।
Akshay की राम सेतु ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

दरअसल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म इस साल की चौथी फिल्म है। हालांकि उनकी बाकी तीनों फिल्में बॉक्स आफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई है। इसी वजह से अक्षय को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। बॉक्स इंडिया के मुताबिक रिलीज के बाद से ही राम सेतु शानदार कमाई कर रही है। खबरों की माने तो अक्षय की ‘राम सेतु’ ने ओपनिंग डे पर लगभग 15 करोड़ से ज्याद कलेक्शन किया है।
दर्शकों को पसंद आई राम ‘सेतु’

बता दें कि दिवाली की छुट्टी होने की वजह से राम सेतु को काफी फायदा मिला है। वहीं दूसरी ओर फिल्म की कहानी की भी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। फैंस इस फिल्म को अक्षय (Akshay Kumar) के करियर की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बता रहे है। वहीं तमाम फिल्म समीक्षक की ओर से फिल्म को अब तक सकरात्मक रिव्यू मिले है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
अक्षय की फिल्म ने की इतनी कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ ने उनकी दो फिल्में बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज को भी पीछे छोड़ दिया है। जहां बच्चन पांडे ने रिलीज़ के पहले दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं दूसरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन बटोरा था।
बहरहाल, राम सेतु इन दोनों फिल्मों से 15 करोड़ आंकड़े के साथ आगे निकल गई है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में राम सेतु (Ram Setu) बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।
यह भी पढ़िये :
फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा – “जरूर देखिए….|