अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया हैं। एक अच्छे कलाकार होने के साथ अक्षय अपने बड़े दिल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वाक्य सामने आया हैं।
दरअसल हाल ही में अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव को खो दिया। जिन्होंने उनके साथ पूरे 15 सालों तक काम किया था। बता दें कि अक्षय ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट की मौत पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैं।
Akshay Kumar ने हेयर स्टाइलिस्ट के लिए किया पोस्ट
https://www.instagram.com/p/CiZZQ8vpSio/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा हैं कि,
“आप अपने फंकी हेयर स्टाइल और मुस्कान के साथ भीड़ से बाहर खड़े थे। हमेशा सुनिश्चित किया कि मेरा एक बाल भी खराब न हो। सेट का जीवन, मेरे हेयर ड्रेसर 15 साल से अधिक समय से मेरे साथ थे। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं कि आप हमें छोड़कर चले गए हैं। आपकी बहुत याद आएगी मिलानो ,ओम शांति।”
मिलन का कैंसर से हुआ निधन

गौरतलब हैं कि मिलन कैंसर से पीड़ित थे और इस खतरनाक बीमारी से जूझते हुए उनका निधन हो गया था। अब वहीं हाल ही में एक खबर सामने आ रही हैं कि अक्षय (Akshay Kumar) ने मिलन के परिवार का समर्थन और देखभाल करने का निर्णय लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मिलन हाल ही में बहुत ज्यादा बीमार पड़ गए थे। ऐसे में अक्षय काफी दुखी थी और जब उनका निधन हुआ तो एक्टर को गहरा सदमा लगा। उन्होंने मिलन के जाने की खबर सुन कर काफी दुखी हो गए थे और उन्होंने यहीं से उनके परिवार वालों की देखभाल करने का निर्णय लिया।
इन फिल्मों में नजर आए अक्षय कुमार

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में फिल्म कटपुतली में नजर आए हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रतनसन की हिंदी रीमेक हैं। वहीं हिंदी फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित हैं। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रकुलप्रीत सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के अलावा अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन भी हाल ही में रिलीज हुई थी। हालांकि उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
यह भी पढ़िये :
दहेज प्रथा की ऐड को लेकर भड़के लोग, Akshay Kumar पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना|