Posted inबॉलीवुड

अक्षय खन्ना की वो 5 फिल्में, जिन्होंने साबित कर दिया बॉलीवुड में उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता 

Akshaye Khanna'S 5 Best Films
Akshaye Khanna's 5 best films

Akshaye Khanna: बॉलीवुड में हर साल नए चेहरे देखने को मिलते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो सालों बाद गुमनाम रहने के बाद ऐसा कमबैक करते हैं कि धमाल मचा देते हैं. अक्षय खन्ना भी एक ऐसा ही नाम हैं, जिन्होंने अच्छे-अच्छे एक्टर्स की छुट्टी कर दी है. हाल ही में फिल्म ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ को लेकर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) बॉलीवुड में छाए हुए हैं. लेकिन इन 2 फिल्मों के अलावा हम अक्षय खन्ना की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें उनका टैलेंट साफ जाहिर होता है…….

Akshaye Khanna की 5 बेस्ट फिल्में

1. ताल

लिस्ट में पहला नाम सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ का है. सुभाष घई की इस फिल्म में अक्षय रोमांटिक रोल में दिखाई दिए थे. फिल्म में उनकी अदाकारी और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के गानों के साथ ऐश्वर्या राय के साथ अक्षय (Akshaye Khanna) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

2. गांधी, माई फादर

लिस्ट में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की दूसरी फिल्म ‘गांधी माई फादर’ है. इस फिल्म में अक्षय ने महात्मा गांधी के बेटे हरीलाल गांधी की भूमिका अदा की है. उन्होंने जिस तरह से बाप-बेटे के बीच के रिश्ते को परदे पर उतारा था, वो वाकई में काबिले तारीफ है. यह उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म साबित हुई थी.

3. सेक्शन 375

लिस्ट में तीसरी फिल्म ‘सेक्शन 375’ है. जो कि भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 के इर्द-गिर्द घूमती है. मूवी में अक्षय खन्ना ने वकील का किरदार निभाया है. कोर्ट रूप ड्रामा पर आधारित यह फिल्म अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की बेस्ट फिल्मों में से एक है. फिल्म में अक्षय खन्ना के भारी-भरकम डायलॉग्स ने फिल्म में जान डाली थी.

4. बॉर्डर

लिस्ट में चौथा नाम सबसे चर्चित फिल्म ‘बॉर्डर’ का नाम मौजूद है. 1997 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने जवान की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. आज भी यह फिल्म लोगों के दिलों में बसी हुई है.

5. दृश्यम 2

लिस्ट में आखिरी नाम ‘दृश्यम 2’ को जगह मिली है. फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने इंस्पेक्टर जनरल तरुण अहलावत के रूप में एक निडर और चतुर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई, जिसे बहुत सराहना मिली. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें :इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे अक्षय खन्ना, अगर हो जाती शादी तो कपूर खानदान के होते दामाद, गंजेपन ने कर दिया सब बर्बाद

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...