बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता
बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता

टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिये सोशल मीडिया पर छाई रहती थी। उनके अचानक निधन से न केवल राजनीति, बल्कि मनोरंजन जगत को भी बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल मंलाखों दिलों की धड़कन सोनाली का गोवा में महज 42 की उम्र में हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया हैं।

जैसे ही सोमवार की सुबह यह खबर सामने आई तो राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत में खलबली मच गई हैं। किसी को यह यकीन नहीं हो रहा हैं कि सोनाली (Sonali Phogat) अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। यहां तक कि टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

Sonali Phogat का नाम जुड़ा था अली गोनी के साथ

बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता
बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता

बता दें कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आई थी। लेकिन शो में वह सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थी, जब उनका नाम अली गोनी के साथ जुड़ा था। दोनों का रिश्ता काफी समय तक खबरों में छाया रहा था। हालांकि अली गोनी की तरफ से इस रिश्तें में कुछ नहीं था। सोनाली ही हर मौके पर अली के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करती आई थी। 

सोनाली का अली से था खास बॉन्ड

बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता
बिग बॉस फेम Sonali Phogat के निधन से अली गोनी को लगा गहरा सदमा, दोनों का रहा था पुराना रिश्ता

जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का बिग बॉस में अली और उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के साथ एक खास बॉन्ड रहा था। उनके निधन से न सिर्फ अली गोनी को झटका लगा हैं बल्कि जैस्मिन को भी उनके निधन पर यकीन कर पाना काफी मुस्किल हो रहा हैं। बता दें कि ‘ईटाइम्स’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में अली गोनी ने सोनाली की मौत पर हैरानी जताई हैं (तब वह सोनाली की मौत से परिचित नहीं थे) उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि, क्या ये बिग बॉस 14 वाली सोनाली फोगाट की बात हो रही हैं? उनकी इस बात से साफ तौर पर जाहिर हैं कि सोनाली की मौत से भी उन्हें बड़ा झटका लगा हैं

 

 

यह भी पढ़िये :

 

आखिर कौन हैं टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता Sonali Phogat?, जानें आप भी|

बिग बॉस फेम और बीजेपी नेता Sonali Phogat का हुआ निधन, गोवा में पड़ा हार्ट अटैक|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...