अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा - 'आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया.....
अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा - 'आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया.....

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर लगातार  ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी द्वारा किया गया हैं। फिल्म के हिट होने पर अब सभी को ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 (Brahmastra Part 2) का बेसब्री से इंतजार हैं।

वहीं हाल ही में फिल्म को मिल रही दर्शकों की मिली – जुली प्रतिक्रियाओं पर रणबीर और आलिया (Alia Bhatt) ने खुलकर बात की हैं।

Alia Bhatt ने निगेटिव रिस्पॉन्स पर दिया बयान 

अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा - 'आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया.....
अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा – ‘आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया…..

दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ अहमदाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शकों और मीडिया कर्मियों के साथ बैठ कर अपनी फिल्म देखी थी। हालांकि इस दौरान फिल्म को लेकर लोगों के निगेटिव और पॉजिटिव रिस्पॉन्स को लेकर आलिया ने सभी का समझदारी से जवाब दिया था। 

आलिया ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब

https://twitter.com/jhonkahawaka/status/1570411815049506818?s=20&t=Lzr407UZ9NEfB7dGh7qorA

बता दें कि फिल्म पर लोगों के आ रही आलोचनाओं पर बात करते हुए आलिया (Alia Bhatt) ने कहा कि,

“जब भी मीडिया नकारात्मक सवाल पूछती हैं, हम कोशिश करते हैं कि उसमें खुद को न डाले। आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया दर्शकों का अधिकार हैं। हम सिर्फ नकारात्मक चीजों के बजाय और अधिक सकारात्मक चीजों के सामने आने की उम्मीद करते हैं।”

आलिया (Alia Bhatt) ने फिल्म पर अपनी बात करते हुए आगे कहा कि,

“फिल्म रिलीज होने के बाद सारे रिस्पॉन्स पॉजिटिव ही जा रहे हैं, नहीं तो जो बॉक्स ऑफिस में आग लगाई हैं वो होता नहीं।”

वहीं आलिया (Alia Bhatt) द्वारा शांति से सभी सवालों का जवाब देना मीडिया को भी काफी पसंद आ रहा हैं।

आलिया शहर – शहर फिल्म का कर रही हैं प्रमोशन

अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा - 'आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया.....
अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अलोचना पर बोली Alia Bhatt, कहा – ‘आलोचना, समीक्षा, राय और प्रतिक्रिया…..

वहीं आलिया (Alia Bhatt) इस दौरान बेहद सुंदर दिखाई दी। साथ ही इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी फेज का भी आनंद ले रही हैं और बखूबी अपने काम को भी संभाल रही हैं। हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए भी आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ कई शहरों का दौरा भी कर रही हैं। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। उसके बाद भी इस फिल्म का प्रमोशन जारी हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

‘ब्रह्मास्त्र’ की शानदार कमाई को लेकर Alia Bhatt ने दिया रिएक्शन, कहा – “सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया…|

Aishwarya Rai ने करण जौहर को दिया Alia Bhatt की सफलता का श्रेय, कहा – “उन्हें करण जौहर का सपोर्ट मिला हैं….|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...