साउथ इंडस्ट्री की एक के बाद एक फिल्म की सफलता के बाद साउथ फिल्मों का हिंदी वर्जन में प्रचलन और ज्यादा बढ़ गया हैं। बाक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। हाल ही में आई फिल्म ‘पुष्पा‘ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था, इस में मुख्य भूमिका में अल्लु अर्जुन (Allu arjun) दिखाई दिए थे। बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के कारण इस के बाद अल्लु अर्जुन (Allu arjun) की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ को हिंदी में रिलीज ,करने का फैसला लिया गया हैं। लेकिन अब खबर आ रही हैं बॉलीवुड के एक अभिनेता की वजह से इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं किया जाएगा।
कार्तिक आर्यन और अल्लू अर्जुन की फिल्म की कहानी हैं एक जैसी
जानकारी के अनुसार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘शहजादा’ की कहानी और अल्लू अर्जुन (Allu arjun) की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की कहानी एक जैसी हैं। जिसकी वजह से ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ फिल्म के मेकर्स ने अपना फैसला बदल लिया हैं। इसी विषय पर फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शाह ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि,
‘शहजादा के मेकर्स चाहते थे कि ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ हिन्दी वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज ना हो। साथ ही कार्तिक आर्यन ने कहा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में आती है तो वह शहजादा से बाहर हो जाएंगे जिससे निर्माताओं को 40 करोड़ का नुकसान होता। यह बहुत अनप्रोफेशनल व्यवहार था।’
फिल्म प्रोड्यूसर मनीष शाह ने आगे बताया कि,
‘मैं शहजादा के प्रोड्यूसर्स को पिछले 10 सालों से जानता हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से मेरी किसी करीबी को 40 करोड़ रूपये का नुकसान हो। इसलिए मैंने ही फिल्म का हिंदी रीमेक रिलीज करने का फैसला छोड़ दिया। हालांकि ऐसा करने से मुझे 20 करोड़ का नुकसान हुआ हैं। मैंने सिर्फ 2 करोड़ डबिंग पर खर्च किए थे। मैं इस फिल्म को ‘पुष्पा’ से भी बहुत बड़ा बनाना चाहता था। अगर मैं इस को फिर भी रिलीज करता हूं तो मेरे पैसे डूब जाएंगे, इसलिए अब मैंने इसे अपने चैनल पर रिलीज करने का फैसला किया हैं।’
वैकुंठपुरमुलु को जनवरी में रिलीज किया जाना था सिनेमाघरों में
दरअसल अल्लू अर्जुन ( Allu arjun) की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु को सिनेमाघरों में 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा, इस फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला मनीष शाह और शहजादा फिल्म के मेकर्स ने मिल कर लिया हैं।