साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हमेशा ही खबरों में छाए रहते हैं। वह साउथ के अकेले ऐसे स्टार हैं, जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने स्टाइल की वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। दरअसल हाल ही में ‘पुष्पा’ फेम स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॉलीवुड पर ऐसी बात कही हैं जो, काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
इससे पहले भी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि, ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता हैं।’ जिसके बाद उनकी खूब अलोचना हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का बॉलीवुड पर दिया बयान सामने आ रहा हैं।
Allu Arjun ने बॉलीवुड पर दिया बयान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ के जरिये साउथ के साथ देश भर में खूब नाम और प्यार कमाया हैं। लेकिन इन दिनों बॉलीवुड पर दिया उनका एक बयान खूब वायरल हो रहा हैं। एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में अल्लू ने कहा हैं कि,
“हिंदी में एक्टिंग करना फिलहाल मेरे कंफर्ट जोन से थोड़ा बाहर है, मगर कोई जरूरत पड़ेगी तो मैं जरूर करूंगा।” उनका दिया गया यह बयान सुर्खियों में छाया हुआ हैं। “
सोशल मीडिया पर छाई तस्वारें
वहीं अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा हैं। इससे पहले वह अपने परिवार के साथ अफ्रीका से छुट्टियां मना कर लौटे थे। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
इस फिल्म में जल्द देंगे दिखाई
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी सबसे चर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी इस बार लीड रोल के के किरदार में रश्मिका मंदाना ही नजर आने वाली हैं। वहीं इन दिनों अल्लू (Allu Arjun) के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें भी सुर्खियों में हैं। खैर यह बात तो समय के साथ ही मालूम होगी की, अल्लू बॉलीवुड फिल्मों में काम करेंगे या नहीं।