आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ को कल यानी 15 जून को 20 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म आमिर खान के लिए तो स्पेशल है ही क्योंकि इसी फिल्म के जरिए आमिर ने बतौर निर्माता भी अपने करियर की शुरुआत की थी और साथ ही हिंदी सिनेमा के लिए भी यह एक बेहद खास फिल्म रही है. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली इस फिल्म को आज भी दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिलता है. आपको बता दें कि, फिल्म ‘लगान’ ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी है.
ऐसे में आज अगर इस फिल्म के रीमेक के बारे में सोचा जाए तो क्या एक बार फिर हमें वैसा ही मैसेज इस रीमेक फिल्म से मिल सकेगा जैसा उस दौरान आमिर खान ने भुवन के किरदार में दिया था और अगर ऐसा मुमकिन है तो फिर इस बार भुवन के किरदार कौन सा नया एक्टर इस भुमिका को बेहतर निभा सकता है खैर हमें इस पर सोचने की जरूरत नही हैं क्योंकि इसका जवाब खूद आमिर खान ही दे चुके हैं..
फिल्म ‘लगान’ ने पूरे किए 20 साल
‘लगान’ की बीसवीं सालगिरह के मौक़े पर आमिर खान ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए मीडिया से मुलाक़ात की और इस फिल्म से जुड़ी कई यादों को साझा किया, इस फिल्म के दौरान आईं सभी तरह की परेशानियों को आमिर ने बताते हुए कहा कि.. ‘लगान’ मेरे लिए एक यात्रा रही है, जो आज भी चल रही है. उस जर्नी में कुछ लोग जल्दी ज्वाइन हो गये कुछ लोग बाद में आये हमारी टीम, कास्ट क्रू यह सब जल्दी आये आप लोग और मेरे दर्शक मेरी जर्नी का अहम हिस्सा हैं.
रीमेक पर आमिर खान का फैसला
दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान जब आमिर खान से ‘लगान’ के रीमेक के लिए उनकी पसंद के एक्टर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा- ” बॉलीवुड में आज की तारीख़ में कई बेहतरीन एक्टर्स हैं. इनमें रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, और विक्की कौशल हैं, जो बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. ये भी हो सकता है इनमें से कोई भी मुझसे बेहतर तरीक़े से भुवन का किरदार निभायें.
इसके अलावा आमिर खान ने मज़ाक में कहा कि अगर ‘लगान’ का कोई रीमेक करना चाहेगा तो आशुतोष (लगान के निर्देशक) और मैं राइट्स भी दे देंगे, फिर हमने इसे बनाने में जिस तरह की मुश्किलें झेली थीं, आप भी झेलिए, बनाओ भाई, हमको भी देखना है, मुझे देखना अच्छा लगेगा कि यंग एक्टर्स कैसे काम करते हैं.