जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान

बॉलीवुड में अगर कभी अफेयर की बात उठती हैं तो सबसे पहले जहन में दो ही नाम आते हैं, वह हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha)। जो अपने समय की सबसे मशहूर और बड़े पर्दे की हिट जोड़ी रह चुकी हैं। दोनों स्टार्स ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन कहते हैं ना कुछ लोगों का साथ भगवान ने हमारे नसीब में लिखा ही नहीं होता हैं। ऐसा ही कुछ अमिताभ (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के साथ हुआ था।

Rekha और अमिताभ थे सीरियस रिलेशनशिप में

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान

खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) एक समय पर सीरियस रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों की मुलाकात को बहुत पहले हो चुकी थी। लेकिन कहते हैं कि फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट्स पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसके बाद दोनों एक – दूसरे से लोगों की नजरों से छिप कर मिलने भी लगे थे। लेकिन इसी दौरान ऐसी एक घटना घट गई थी। जिसने दोनों के अफेयर को सबके सामने ला दिया।

फिल्म की शूटिंग के दौरान घटी घटना

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान

जानकारी के अनुसार फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के दैरान दोनों के अफेयर का खुलासा हुआ था। दरअसल फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग राजस्थान में रखी गई थी और जैसे ही वहां के रहने वाले लोगों को पता लगा कि शूटिंग के लिए बॉलीवुड के बड़े स्टार्स रेखा (Rekha) और अमिताभ (Amitabh Bachchan) आए हुए हैं तो देखते ही देखते लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच एक शख्स ने रेखा को छेड़ना शुरू कर दिया। 

रेखा के साथ हुई छेड़छाड़

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान

बता दें कि जब उस शख्स ने रेखा (Rekha) को छेड़ना शुरू किया तो फिल्म के क्रू ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और एक्ट्रेस पर फब्तियां कसता रहा। ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी आंखों के सामने रेखा के साथ ऐसा होता हुआ देख नहीं पाए और उन्होंने सीधे उस शख्स की जमकर पिटाई कर दी।

अमिताभ ने रेखा के लिए की थी लड़ाई

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान
जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान

फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ के दौरान इस घटना को देख कर वहां मौजूद हर इंसान हैरान रह गया था। सब को समझ आ गया था कि कहीं ना कहीं अमिताभ (Amitabh Bachchan) रेखा (Rekha) को पसंद करते हैं। जिसकी वजह से वह रेखा के साथ ऐसा होता हुआ देख कर रह नहीं पाए और उस शख्स की पिटाई कर दी। खबरों की माने तो इस घटना के बाद ही अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे खबरों में छाए थे।