बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमजद खान का नाम सुनते ही सब को फिल्म शोले की याद आ जाती हैं। बता दें कि दोनों को ही फिल्मी दुनिया का बेहतरीन अभिनेता माना जाता था। अमिताभ (Amitabh Bachchan) और अमजद खान ने बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया था। जिनमें सबसे ज्यादा उनकी फिल्म शोले ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया था।
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने साथ में फिल्म शोले (Sholay), कालिया (Kaalia), याराना (Yaarana) और मुकद्दर का सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था।
Amitabh Bachchan ने अमजद की बचाई जान
दरअसल फिल्मों में हिट जोड़ी होने के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमजद खान असल जिंदगी में भी बेहद अच्छे दोस्त थे। हालांकि दोनों की दोस्ती की शुरूआत बेहद ही अलग तरीके से हुई थी। बता दें कि एक घटना में अमिताभ ने अपना खून देकर अमजद खान की जान बचाई थी। जिस के बाद से ही दोनों एक्टर्स में गहरी दोस्ती हो गई थी।
अमजद खान की कार का हुआ एक्सीडेंट
गौरतलब हैं कि फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ की शूटिंग गोवा में चल रही थी। वहां पहले से ही अमिताभ (Amitabh Bachchan) पहुंचे चुके थे। लेकिन अमजद खान (Amjad Khan) किसी कारणवश पहले नहीं पहुंच पाए थे और उन्होंने किसी फ्लाइट या ट्रेन से जाने से अच्छा अपने परिवार के साथ कार से गोवा जाना ठीक समझा। लेकिन गोवा के पास पहुंचते ही अमजद खान (Amjad Khan) की कार का एक्सीडेंट हो गया।
अमिताभ बच्चन और अमजद की हुई गहरी दोस्ती
वहीं इस कार एक्सीडेंट में अमजद खान के परिवार को तो खास चोट नहीं आई थी। लेकिन अमजद खान बहुत ज्यादा चोटिल हो गए थे। जिस वजह से उनका बहुत ज्यादा खून बह गया था। ऐसे में उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए पेपरों पर साइन मांगे तो उन पेपर पर अमिताभ ने आगे आकर साइन किया था। इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ ने अमजद की जान बचाने के लिए अपना खून तक दिया था। इस घटना के बाद ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अमजद खान (Amjad Khan) की गहरी दोस्ती हो गई थी। आज भी बॉलीवुड में उनकी गहरी दोस्ती की मिसाल दी जाती हैं।
यह भी पढ़िये :
फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra|
लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा|