लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा
लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले तीन दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। फिलहाल वह इस वक्त अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में इश शो में मजा न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता।

जब से अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इस शो को होस्ट करना शुरू किया हैं तब से लेकर अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे कर चुके हैं। वहीं हाल ही में दिग्गज महानायक ने शो में गेम के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए दर्शकों के साथ एक किस्सा साझा किया हैं।

Amitabh Bachchan ने किया अपने स्कूल के दिनों को याद

लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा
लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा

दरअसल दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया हैं। बता दें कि केबीसी 14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा हॉटसीट पर बैठे।वहीं प्रशांत शर्मा होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के डीन हैं। जिसकी वजह से अमिताभ और प्रशांत ने एक-दूसरे के साथ बहुत सी बातचीत की। इस दौरान अमिताभ ने भी अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा सुनाया।

अमिताभ ने नैनीताल में की अपनी पढ़ाई

लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा
लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शो के दौरान खुलासा किया हैं कि, उनकी भी स्कूलिंग भी नैनीताल से पूरी हुई हैं। जब इस खुलासे के बाद प्रशांत ने उन से पूछा कि, उनका पसंदीदा रेस्तरां कौन सा था। इस सवाल के जवाब में अमिताभ  ने जवाब दिया कि,

 “उस समय रोटी के साथ एक पकोड़ा बहुत बढ़िया बनता था, जहां हमारा कॉलेज था। आलू की सब्जी होती थी, रोटी में बांधकर मिलती थी। बहुत अच्छा लगता था खाने में। उसके लिए हम दीवार तोड़कर बाउंड्री वॉल तोड़ कर जाते थे।”

 लड़कियों के देखने के लिए बिग बी ने किया ऐसा

लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा
लड़कियों को देखने के लिए Amitabh Bachchan ने फांदी दीवार, केबीसी 14 में किया बड़ा खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने यह भी खुलासा किया कि, वह सिर्फ रेस्तरां के लिए नहीं बल्कि लड़कियों को देखने के लिए भी अक्सर दीवार कूद कर जाया करते थे। उन्होंने इस किस्से को शेयर करते हुए कहा कि,

“हमारे लिए चारदीवारी से भागना बहुत आसान था, क्योंकि हमारे स्कूल के बगल में एक गर्ल्स स्कूल था और उन्हें देखने के लिए हम हमेशा दीवार से चढ़कर जाते थे।”

 

यह भी पढ़िये :

 

बायकॉट ट्रेंड पर Amitabh Bachchan के तंज कसने पर, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई क्लास|

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान|