विजय वर्मा साल 2016 की ताजा की यादें
साल 2016 में विजय वर्मा (Vijay Varma) को अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सुनहरा मौका मिला था. वह फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आए थे. उन्होंने इस फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 2016 मेरे लिए एक तरह से मील का पत्थर वाला साल था.. मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म पिंक में प्यारी कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला. भगवान सचिन तेंदुलकर से मिला. बच्चन के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली.
आगे उन्होंने लिखा, जिम बडीज़ सनाया मल्होत्रा और फातिमा शेख तो बनाया. अपने हीरो इरफान पठान से मिला और तिग्मांशु धूलिया सर के साथ यारा पर काम किया. उन्होंने कहा, कुल मिलाकर 2016 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.
अमिताभ के गोल्डन टॉयलेट पर फैंस की रूकी नजर
सभी की नजरें विजय वर्मा की उस सेल्फी पर रूक गई है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर में मौजूद गोल्डन टॉयलेट सीट के साथ नजर आ रहे हैं. सेल्फी लेते हुए विजय मुस्कुरा रहा हैं. अमिताभ बच्चन के टॉयलेट में एक गोल्डन कुर्सी पर नजर आ रही है. अब विजय वर्मा की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. यूजर्स कह रहे हैं कि अमिताभ तो अंबानी के जितने अमीर हैं.
कैसा है गोल्डन टॉयलेट वाला घर?
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि गोल्डन टॉयलेट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर जलसा में हैं. जो कि बहुत ही खूबसूरत है. अक्सर बीग बी अपने आलिशन घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन का घर ‘जलसा’ मुंबई के जुहू में स्थित, दो मंजिला बंगला है. जिसकी कीमत करीब 100 से 120 करोड़ है. जबकि ह लगभग 10,000 वर्ग फुट में बना हुआ.
