बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड में कई दशकों से राज कर रहे हैं। इन्होंन अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से शुरू की थी। यह फिल्म बड़े पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद भी अमिताभ ने हार नहीं मानी और फिर एक बार बड़े पर्दे पर एक नए सिरे से आए। इस बार दर्शकों पर अमिताभ का ऐसा जादू चला जो अब तक फिका नहीं पड़ा हैं।
अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर जितना शानदार रहा उतनी ही उनकी लव लाइफ रही। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं हैं। इन दोनों का प्यार इतना सच्चा है कि सालों बाद भी यह एक दूसरे का हाथ थामे हुए हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये इनकी लव लाइफ के विषय में जानेंगे।
जया बच्चन को Amitabh Bachchan से हुआ था पहली नजर में प्यार
पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन ने एक- दूसरे को पहली बार देखा था। इस समय पर जया बच्चन बॉलीवुड में एक सुपरस्टार बन गई थी। वहीं अमिताभ बच्चन इन दिनों अपमे संघर्ष के दौर से गुजर रहे थे। जया बच्चन को पहली नजर में ही अमिताभ से प्यार हो गया था।
Amitabh Bachchan को पतले होने की वजह से लोग देते थे ताने
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में बताया था कि लोग उन्हें पतले होने की वजह से ताने देते थे। कई लोग तो उन्हें छड़ी कहकर भी बुलाते थे। तब जया काफी गुस्सा हो जाती थी और इनके कारण वह अपनी सहेलियों से भी बात नहीं करती थी। वहीं बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अनुसार उन्होंने जया बच्चन को पहली बार एक मैगजीन के कवर पर देखा था, उन्हें भी पहली नजर में जया से प्यार हो गया था।
अमिताभ के पिता ने जया के साथ अकेले रहले के लिए कर दिया था मना
अमिताभ और जया दोनों ही एक दूसरे को प्यार करने लगे थे। इसके बाद दोनों के बीच धीरे- धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी थी। उन्हीं दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे बड़े पर्दे पर बहुत बड़ी सफलता मिली थी। अमिताभ इस सफलता के जश्न को जया के साथ बाहर देश लंदन में मनाना चाहते थे लेकिन अमिताभ के पिता ने इसके लिए मना कर दिया और कहा अगर साथ में बाहर देश जाना हैं तो पहले शादी करो। दोनों एक्टर्स ने परिवार की रजामंदी से 1973 में शादी रचा ली, जिसके बाद यह दोनों ही खुशी -खुशी साथ रहने लगे।
जया को रेखा और अमिताभ के अफेयर की लग गई थी भनक
अमिताभ और जया की शादी के बाद इनकी जिंदगी में अभिनेत्री रेखा की एंट्री हुई थी। उन दिनों रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जोड़ी पर्दे पर सबसे हिट जोड़ी थी। धीरे -धीरे इन दोनों की अफेयर की खबरें भी मीडिया में उड़ने लगी थी लेकिन जैसे ही इन दोनों के अफेयर की खबरें जया के कानों तक पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी।
जया ने रेखा को दी थी धमकी
खबरों के अनुसार रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अफेयर की खबरों के बीच जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था। रेखा तक जब यह खबर पंहुची तो वह हैरान रह गई थी और खुद को संभालते हुए अमिताभ के घर पहुंची। डिनर के बाद जया रेखा को छोड़ने घर के बाहर गई थी, इस दौरान जया ने रेखा से ऐसा कुछ कहा कि उस दिन के बाद से रेखा और अमिताभ कभी साथ नहीं दिखाई दिए। जया ने रेखा से कहा कि, ‘अब कुछ भी हो जाए मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी’। जिसे सुन कर रेखा हैरान रह गई और उन्होंने अमिताभ को पाने की उम्मीद छोड़ दी। इस घटना के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।