Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू

बॉलीवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। अमिताभ के उनके फिल्मी सफर में कई पुरस्कारों से नवाजा गया हैं। जिनमें जिसमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 3 राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और 12 फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं।

अमिताभ के बाद उनके परिवार में से फिल्मी दुनिया में बेटे अभिषेक बच्चन ने कदम रखा था। उन्होंने भी अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन इस बार अमिताभ की तीसरी जेनरेशन यानी उनकी नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला हैं। इन दिनों अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बॉलीवुड में अपनी एंट्री के लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।

Amitabh के नाती Agastya दिखाई देंगे जोया अख्तर की फिल्म में

आपको बता दें अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य नंदा इन दिनों अपनी बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपने करियर की शुरूआत करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू करने वाली हैं। अमिताभ ने अपनी नाती अगस्त्य के बॉलीवुड डेब्यू की शुरूआत को लेकर लिखा हैं कि, ‘अगस्त्य तुम्हारी लाइफ का एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है और हम सब इस बात को लेकर बेहद खुश हैं।

अगस्त्य ने अपनी बहन के स्कूल से की थी पढ़ाई  Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू

Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यूजानकारी के अनुसार अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) का जन्म 23 नवंबर 2000 में हुआ थ। वहीं अगस्त्य ने 2019 में ही लंदन के seven oaks से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इस स्कूल की ग्रैजुएशन सेरेमनी के दाैरान श्वेता नंदा ने अगस्त्य के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी। आपको बता दें इसी स्कूल से अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा और सुहाना खान, आर्यन खान ने भी इसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की हैं।

अगस्त्य लुक में दिखते हैं अमिताभ की तरह 

Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू
Amitabh की नाती Agastya Nanda हैं बेदह हैन्सम, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू

इन दिनों सोशल मीडिया पर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की काफी फोटोज वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटोज को काफी पंसद कर रहे हैं और इन फोटोज को शेयर भी कर रहे हैं। अगस्त्य इन फोटोज में बेहद हैंन्सम लग रहे हैं, लुक में अगस्त्य काफी हद तक अपने नाना अमिताभ की तरह ही लगते हैं। अब सभी को अपने चहेते सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म का इंतजार हैं।