फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra
फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म दीवार (Deewaar) हिंदी सिनेमा के इतिहास की शानदार फिल्म हैं जो 100 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। यश चोपड़ा (Yash Chopra) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शशि कपूर (Shashi Kapoor) और निरूपा रॉय (Nirupa Roy) मुख्य किरदार में नजर आए थे।

लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक खास बात हैं कि फिल्म के लिए यह स्टार्स फिल्ममेकर की पहली पसंद नहीं थे। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जमा हो गई थी। वहीं आज हम इस लेख के जरिये आपको बताते हैं कि फिल्म के लिए यश चोपड़ा (Yash Chopra) की पहली पसंद कौन थे?

Yash Chopra की पहली पसंद थे यह स्टार्स

फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra
फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra

 

दरअसल यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने जब फिल्म दीवार की स्क्रिप्ट तैयार की तो उन्होंने सब से पहले फिल्म के लिए विजय के रोल के लिये सुपरस्टार राजेश खन्ना, रवि के रोल के लिय नवीन निश्चल और मां के किरदार के लिये वैजयंतीमाला यश चोपड़ा को ही पसंद किया था। लेकिन कुछ समय बाद ही सलीम-जावेद और राजेश खन्ना के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। जिसकी वजह से राजेश खन्ना ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। ऐसे में नवीन निश्चल और वैजयंतीमाला ने भी फिल्म को करने से मना कर दिया था। 

मां को रोल के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद थी यह एक्ट्रेस

फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra
फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra

बता दें कि राजेश खन्ना के बाद सभी कलाकारों के पीछे हटने के बाद यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने अमिताभ बच्चन और शशि कपूर का नाम फिल्म के लिए फाइनल किया था। वहीं फिल्म में मां के रोल के लिए वहीदा रहमान (Waheeda Rahman) का नाम फाइनल किया गया था। लेकिन वह यश चोपड़ा की पहले से ही तय की गई फिल्म कभी-कभी में अमिताभ की प्रेमिका का रोल निभाने वाली थी। इस की वजह से उनका नाम भी इस फिल्म से हटा दिया गया। आखिर में मां को रोल के लिए निरूपा राय को चुना गया। 

कई हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली फिल्म

फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra
फिल्म दीवार के लिए पहली पसंद नहीं थे Amitabh Bachchan, इस एक्टर को लेना चाहते थे Yash Chopra

वहीं फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की और बाकी कलाकारों का अभिनय की काफी सरहाना हुई थी। यहीं नहीं बल्कि फोर्ब्स मैगजीन (Forbes Magazine) ने अमिताभ बच्चन की एक्टिंग को सर्वश्रेष्ठ 25 अभिनय प्रदर्शनों में शामिल किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अमिताभ की इस फिल्म देखने के लिए हर दिन लाखों की भीड़ बॉक्स ऑफिस पर जमा रही थी। आलम यह था कि लोगों की दीवानगी देखते हुए फिल्म काफी हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी।

 

 

यह भी पढ़िये :

जब Rekha के लिए Amitabh Bachchan ने कर दी थी एक शख्स की पिटाई, सभी रह गए थे हैरान|

Amitabh bachchan के प्यार में पागल हो गई थी जया बच्चन, रेखा से भी की थी लड़ाई|