अमोल पारेकर (Amol Palekar) बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता थे। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैं पर उनको असली पहचान फिल्म ‘गोलमाल’ से मिली थी। इस फिल्म का आज भी नाम सुनते ही अमोल पालेकर (Amol Palekar) की छवि सामने आ जाती, उन्होंने फिल्म में एक कॉमन मैन का किरदार इस तरह निभाया था कि हर कोई उनकी अदाकारी का फैंन हो गया था। फिल्मों में अभिनय करने के बाद उन्होंने डायरेक्शन में भी अपनी मेहनत से सफलता पाई थी।
वहीं बात करें अमोल पालेकर की निजी जिंदगी की तो, उनकी दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम Shyamalee Palekar और शालमली पालेकर है। आनमाेल पालेकर (Amol Palekar) की यह बेटियां किसी अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये उनकी एक बेटी से मिलवाने जा रहे हैं।
अभिनेता अमोल पालेकर की बेटी हैं बेहद खूबसूरत

अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) की बेटी की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को देख कर अमोल पालेकर के फैंस भी हैरान रह गए हैं। उनकी बेटी की खूबसूरती किसी 90 की अभिनेत्री से कम नहीं लग रही हैं। अपने चहेते कलाकार की बेटी को देख कर फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद हर कोई इस को शेयर कर रहा हैं।
श्यामली की फोटो सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर अमोल पालेकर (Amol Palekar) बेटी श्यामली पालेकर की फोटो छाई हुई हैं। इस तस्वीर में श्यामली पालेकर ने लाइट स्काई ब्लू कलर की साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मैचिंग कर के पहना हुआ हैं। साथ ही ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ अपने लुक को पूरा किया हैं। इस तस्वीर में अमोल पालेकर और उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में श्यामली पालेकर काफी यंग और सुंदर दिखाई दे रही हैं।
अमोल पालेकर ने डायरेक्शन में भी आजमाया हाथ

बात करें बीते जमाने के मशहूर अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) की तो उन्हें अपने अभिनय के साथ डायरेक्शन के लिए भी 5 बार नेशनल अवार्ड मिल चुका हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत मराठी फिल्म कोर्ट चालू आहे (1971) से की थी। इसके बाद वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आए। जिसमें गोलमाल, घरोंदा, रंग-बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, रजनीगंधा, चितचोर, नरम गरम, भूमिका, छोटी सी बात, सावन जैसी फिल्में शामिल हैं।