आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह

अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रह चुकी हैं। दोनों के अफेयर से लेकर शादी की खबर ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी। खबरों की मानें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपने परिवार के खिलाफ जा कर साल 1991 में शादी की थी।

दरअसल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी चर्चा का विषय इसलिए बनी थी, क्योंकि उस समय सैफ बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और वह अमृता से 13 साल छोटे थे। वहीं अमृता सिंह इंडस्ट्री की एक जानी – मानी अभिनेत्री बन चुकी थी।

अमृता ने बताई Saif पर दबाव न डालने की वजह 

आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह

बहरहाल, आज हम आपको उस किस्से के बारे में बताएंगे जिस ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल अपने एक इंटरव्यू में अमृता सिंह (Amrita Singh) ने बताया था कि वे और सैफ शादी के के काफी समय तक पेरेंट्स क्यों नहीं बने थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि, वह यह नहीं चाहती थी की शादी के तुंरत बाद ही सैफ (Saif Ali Khan) घर की जिम्मेदारियों में फंस जाए। बल्कि वह चाहती थी कि सैफ अपने करियर पर ध्यान दें।

सैफ और अमृता का सालों बाद हुआ तलाक

आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह

गौरतलब हैं कि इसी वजह से अमृता सिंह ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर शादी के बाद मां बनने का दबाव डाला था। बता दें कि शादी के कुछ सालों बाद सैफ और अमृता (Amrita Singh) के घर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ था। लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और शादी के लगभग 13 साल बाद सैफ और अमृता ने 2004 में तलाक ले लिया था। 

सैफ ने करीना से की दूसरी शादी

आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
आखिर क्यों शादी के बाद अमृता ने Saif Ali Khan पर नहीं डाला था जल्दी पिता बनने का दबाव?, एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह

वहीं तलाक के बाद साल 2008 में फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक – दूसरे को दिल दें बैठे थे और कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी। बहरहाल, इस शादी से सैफ और करीना के दो बच्चों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) का जन्म हुआ है।

 

यह भी पढ़िये :

सिर्फ उम्र ही नहीं थी Saif Ali Khan और अमृता सिंह के तलाक की वजह, इन कमियों की वजह से भी दोनों को होना पड़ा दूर|

5000 करोड़ रुपये की संपत्ति होने के बावजूद Saif Ali Khan अपने बच्चों को नहीं दे सकते हैं हिस्सा, वजह जान कर आप को होगी हैरानी|

जब एक पार्टी में Saif Ali Khan की हो गई थी हाथापाई, एक्टर को अमृता सिंह से मांगनी पड़ी थी मांफी|