Amrita Singh

बॉलिवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) पुराने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। अमृता ने कई बेहतरनी फिल्मों में काम किया हैं। एक्ट्रेस अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती थी। अमृता सिंह (Amrita Singh) की खूबसूरती के आगे आज भी उनकी बेटी कम हैं।

अपने समय की बेहरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत सिंह ने 1983 में बेताब से की थी। इस फिल्म में उनके साथ शनि देओल मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) ने कई ऐसी सुपरहिट फिल्मों मे काम किया जिसमें सिंह मर्द, चमेली, खुदगरज,राजा जैटलमैन जैसी कई फिल्में शामिल थी।

अमृता सिंह का इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ भी रह चुका हैं अफेयर

Amrita Singh

अमृता को ना सिर्फ उनकी बेहरीन फिल्मों के लिए जाना जाता हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा ही खबरों का हिस्सा रही हैं। खबरों के अनुसार सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता  सिंह (Amrita Singh) दो अभिनेताओं के साथ रीलेशनशिप में रह चुकी हैं। लेकिन कभी शादी तक बात नहीं बन पाई। एक समय ऐसा भी था कि अमृता सिंह (Amrita Singh) का नाम  इंडियन क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जुड़ चुका है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी करना चाहते थे। रवि शास्त्री नहीं चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम करें लेकिन अमृता को यह मंजूर नहीं था इसलिए यह शादी भी टूट गई।

एक्टर विनोद खन्ना के प्यार में थी पागल थी अमृता सिंह

Amrita Singh

जानकारी के अनुसार अमृता सिंह(Amrita Singh) का अफेर एक्टर विनोद खन्ना के साथ भी रह चुका हैं। फिल्म बंटवारा की शूटिंग के समय दोनों के बीट नजदीकियां पनपी थी। इन दोनों के प्यार के किस्से भी बॉलिवुड में आम हो गए थे। हालांकि, विनोद खन्ना शादीशुदा थे इसलिए दोनों की शादी में अड़चन बनी हुई थी।

अमृता सिंह की माँ को पंसद नहीं थे विनोद खन्ना

Amrita Singh

मीडिया रीपाेर्ट के अनुसार अमृता सिंह (Amrita Singh) की मां को विनोद खन्ना पंसद नहीं थे। वह नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी यह शादी करें । इसलिए अमृता सिंह की माँ ने इस शादी के लिए मना कर दिया और विनोद खन्ना को अपनी बेटी से दूर रहने की हिदायत दी।

शादी के कई साल बाद सैफ और अमृता हुआ था तलाक

Amrita Singh

अमृता सिंह (Amrita Singh) ने साल 1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी रचा ली। इनके दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। लेकिन शादी के 13 साल बाद अमृता और सैफ का तलाक हो गया था।