बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने जमाने में एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत शनि देओल के साथ फिल्म ‘बेताब’ से की थी। इस के बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया। लेकिन अपने करियर की ऊचाई पर अमृता सिंह (Amrita Singh) ने सैफ अली खान से शादी कर ली थी।
वहीं उन्होंने अपनी शादी के कुछ समय बाद सैफ अली खान के साथ एक शो पर अपनी मैरीड लाइफ पर बात की थी। सिमि ग्रेवाल के शो पर अमृता सिंह ने अपनी शादी के कई राज खोले थे।
Amrita Singh को होती थी इनसिक्योरिटीज
दरअसल सैफ से तलाक लेने से पहले सिमि ग्रेवाल के शो पर अमृता सिंह (Amrita Singh) ने अपनी शादी के जुड़ी कई बातों को शेयर किया था। उन्होंने शो पर बताया था कि वह सैफ से शादी करने के बाद से थोड़ा स्लो हो गई थी और अच्छी भी हो गई थी। उन्होंने शो पर यह भी बताया था कि, सैफ के दूसरी हिरोइनों के साथ काम करने पर उन्हें इनसिक्योरिटीज भी होती हैं।
अमृता ने खोले थे अपनी शादी के राज
आपको बता दें कि सिमि ग्रेवाल के शो पर अमृता सिंह (Amrita Singh) ने इस बात का भी खुलासा किया था कि जब और उनकी सैफ की शादी हुई थी तो लोग उन्हें थोड़ा बहनजी टाइप बुलाते थे और लोग उनसे बात करने से पहले दो बार सोचते थे। शो पर इस बातचीत के दौरान सैफ भी वहीं मौजूद थे। जब शो में अमृता सिंह से पूछा गया कि वह क्या सैफ को लेकर इनसिक्योर फील करती हैं? इस पर अमृता ने जवाब देते हुए कहा था कि,
“अगर मैं कि ऐसा नहीं हैं तो यह झूठ होगा। मेरे साथ ऐसा हुआ हैं, हमारी इस बात पर बहुत झगड़े भी हुए हैं और मुझे लगता हैं कि एक महिला के लिए इनसिक्योर फील करना नॉर्मल है।”
अमृता ने सैफ के सिर पर मारा था फ्राइंग पैन
अपने दिए इंटरव्यू में अमृता सिंह (Amrita Singh) ने बताया था कि, वह काफी मुश्किल वक्त से गुजरी हैं और वह इस अनुभव को काफी भयानक बताती हैं। उन्होंने अपने दिए इंटरव्यू में आगे बताया कि, मेरे लिए काफी मुश्किल समय था एक समय पर मैं रोई हूं, लड़ी हूं, और ऐसे में मैंने कई चीजे की हैं। मैं गुस्से में सैफ के सिर पर फ्राइंग पैन भी मार देना चाहती थी। अमृता सिंह की इस बात का जवाब देते हुए सैफ ने बताया था कि, एक बार वह सच में उनके सिर पर फ्राइंग पैन मार चुकी हैं।
अमृता अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं अकेले
जानकारी के अनुसार अमृता (Amrita Singh) और सैफ की शादी 1991 में हुई थी और दोनों 2004 में अलग हो गए थे। उनकी शादी काफी झगड़े के बाद बुरे मोड़ पर खत्म हुई थी। फिलहाल अमृता सिहं सारा और इब्राहिम अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं। लेकिन सैफ भी अपने बच्चों के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। उन्होंने भी अपने एक पिता की भूमिका निभाने में कोई कमी नहीं छोड़ी हैं।