बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) कई बार अपने दिए बयानों के कारण सुर्खियों में रही हैं। इनके बयान के बाद ही अक्सर लोग इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते रहते हैं पर अनन्या को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। वे अपने सफर में आगे बढ़ती जा रही हैं।
अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। इसके बाद अनन्या फिल्म पति पत्नी और वो में दिखाई दी थी। अनन्या को बेशक से कितना ही ट्रोल किया गया हो लेकिन उनका कहना यह हैं कि स्ट्रग्ल अपने जीवन में सभी को करना होता हैं। उनकी ये बात उतनी ही सच हैं जितना उनका एक स्टारकिड् होना ।
अनन्या पांडे को भी करना पड़ा था सेक्सिज्म का सामना
अनन्या पांडे (Ananya Panday) को हाल ही में द रणवीर शो में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने अनुभव को सब के साथ शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में कैजुअल सेक्सिज्म का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि,.
मुझे याद हैं कि लोग मुझे मेरे चेहरे को लेकर और बॉडी को लेकर कमेंट किया जाता था। मुझे मेरे चेहरे में बदलाव करने के लिए कहा जाता था। मुझे यह सब सुन कर बहुत ही दुख होता था। जैसे ही मैंने काम करना शुरू किया, लोगों ने मुझे टोकना शुरू कर दिया था। तुम्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ेगा, और बॉडी में बदलाव लाना पड़ेगा। मेरे शरीर में कमर और छाती पर ध्यान देना चाहिए उनका साइज बढ़ाना चाहिए, इन सब बातों से में बहुत परेशान हो गई थी। लेकिन मैंने इसके लिए कभी खुद को रोका नहीं और आगे बढ़ती रही।
अनन्या पांडे जल्द ही दिखाई देंगी विजय देवरकोंडा के साथ
अनन्या पांडे (Ananya Panday) को फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 से बॉलीवुड में लॉच किया था। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सूतरिया भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में रोल मिलने के बारे में अनन्या से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। मैं बस एक अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन मुझे यह नहीं मालूम थावि जय देवरकोंडा यह सब इतना आसान होगा। वहीं अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई देंगी।