मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का चर्चित शो ‘कॉफ़ी विद करण’ अपने पहले ही एपिसोड से ही खबरों में छाया हुआ हैं। शो के अब तक तीन एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। जो अब तक लोगों के बीच छाए हुए हैं।
वहीं हाल ही में ‘कॉफ़ी विद करण’ के बीते एपिसोड में विजय देवरकोंड और अनन्या पांडे (Ananya Panday) बतौर गेस्ट पहुंचे थे और इस दौरान दोनों ने करण जौहर के साथ बहुत मस्ती की थी।
Ananya Panday से करण जौहर ने किए कई सवाल
दरअसल करण जौहर के चर्चित शो ‘कॉफ़ी विद करण’ के नए एपिसोड में अनन्या पांडे (Ananya Panday) और विजय देवरकोंड नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने ही शो के होस्ट करण के साथ बहुत मस्ती की थी। लेकिन इस दौरान करण अनन्या के लिए कई बातें कहते रहे कि, एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में पसंद नहीं किया जाता हैं। सारा अली खान और जान्हवी कपूर के साथ उनकी दोस्ती तक के सवाल करण अनन्या से करते रहे।
अनन्या ने तारा सुतारिया को किया नजरअंदाज
बता दें कि कॉफी बिंगो खेल के दौरान करण ने आखिरकार अनन्या (Ananya Panday) से खुलासा करवा ही दिया कि, उन्होंने अपनी कोस्टार को एक समय पर नजरअंदाज किया था। जब करण ने एक्ट्रेस से पूछा कि वह कौन से सी एक्ट्रेस थी, तो उन्होंने अपनी कोस्टार तारा सुतारिया का नाम लिया। अनन्या ने बताया कि, जब हम सोफे बैठे हुए थे तो तारा उन्हें लगातार चूमने और गले लगाने की कोशिश करती रही। बता दें कि इस से पहले भी अनन्या और तारा का अपना यह किस्सा बता चुकी हैं।
अनन्या तारा को नहीं करती हैं पसंद
करण अनन्या (Ananya Panday) के इस जवाब को सुन कर हैरान रह गए थे। उन्होंने हैरानी के साथ पूछा, “तारा सुतारिया?” इस पर अनन्या ने कहा हां। आगे अनन्या ने अपने जवाब में कहा कि, “मैं उससे प्यार करती हूं, लेकिन…” करण हंसने लगे और कहा, “तुम उससे प्यार नहीं करती।” अब ऐसे में अनन्या के जवाब से सभी कयास लगा रहे हैं शायद दोनों एक्ट्रेसेस में बनती नहीं हैं या अनन्या तारा को पसंद नहीं करती हैं।
यह भी पढ़िये :
Ananya Panday ईशान खट्टर को छोड़ अब इस एक्टर को कर रही हैं डेट, अफेयर की खबरें आई सामने|
क्या Ananya Panday के बॉलीवुड डेब्यू के लिए चंकी पांडे ने दिए थे पैसे? एक्ट्रेस ने किया खुलासा|