बॉलीवुड में तो अक्सर हीरोइनों के बीच लड़ाई होना तो आम बात हैं लेकिन कभी आपने सुना हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं के बीच लड़ाई के बारे में? लेकिन ऐसा हो चुका हैं। कुछ समय पहले ही बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अभय देओल के बीच नोक – झोक की खबर सामने आई थी।
यह लड़ाई एक फिल्म को लेकर हुई थी, जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली बेटी सोनम कपूर लीड रोल में थी।
Anil Kapoor और अभय देओल में छिड़ गई थी लड़ाई

दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और अभय देओल फिल्म ‘आयशा’ में साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म के रिलीज के कुछ समय बाद ही अभय देओल ने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में ऐसा कुछ कह दिया था, जिसके बाद दोनों अभिनेताओं में जुबानी जंग शरू हो गई थी। अभय देओल ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि,
” फिल्म को जे ऑस्टेन के उपन्यास से प्रेरित होना चाहिए था लेकिन उसे 2 घंटे का फैशन शो बना दिया गया। मैं आज कहना चाहता हूं कि मैं अपनी लाइफ में कभी भी आयशा (Ayesha) जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनूंगा, ये उस तरह की फिल्म नहीं थी, जो मैं करना चाहता था”।
अनिल कपूर ने अभय देओल के खिलाफ बोली थी बातें

आपको बता दें कि उस समय अभय देओल के इस बयान ने एक बड़ा रूप ले लिया था। जिसके बाद अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी कहां चुप बैठने वाले थे, उन्होंने अपनी बेटी सोनम कपूर के सपोर्ट में उतरते हुए करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 4 में अभय देओल के कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि, “उन्हें मदद की जरूरत है, करण ने अनिल कपूर से आगे पूछा किस तरह की मदद तो, अनिल कपूर ने कहा था- हर तरह से। इस लड़के के साथ बहुत कुछ गड़बड़ है”।
अभय ने ‘अयाशा’ फिल्म को ठहराया था गलती

बेटी सोनम कपूर के सपोर्ट में अनिल कपूर (Anil Kapoor) के इस कमेंट के बाद मानो जुबानी जंग छिड़ गई हो। अभय देओल ने भी अनिल कपूर के कमेंट का जवाब देते हुए कहा था कि
“मेरे बारे में अनिल कपूर सर ने सही ही कहा हैं कि मैं सभी गलत चीजें करता हूं। आयशा फिल्म इसका सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने सही कहा मुझे मदद की जरूरत है। मुझे मदद चाहिए कि मैं उनके जैसे लोगों से प्रभावित न हो सकूं। उन्होंने मेरे समय को बर्बाद किया है”। आगे से मैं ऐसी फिल्में करने से पहले दस बार मना करूंगा।